LJP सांसद प्रिंस राज और Chirag Paswan के खिलाफ रेप मामले में FIR, पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप
Zee News
दिल्ली पुलिस ने LJP सांसद प्रिंस राज के खिलाफ रेप मामले में FIR दर्ज की है. पीड़िता सोशल मीडिया के जरिए कई बार आरोप लगा चुकी है कि राजनीतिक प्रभाव के चलते पुलिस उसकी प्राथमिकी दर्ज नहीं कर रही.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi POlice) ने समस्तीपुर से LJP सांसद प्रिंस राज (Prince Raj) के खिलाफ रेप के मामले में FIR दर्ज किया है. FIR में LJP नेता चिराग पासवान (Chirag Paswan) का भी नाम है. चिराग पर आरोप लगा है कि उन्होंने अपने चचेरे भाई प्रिंस के खिलाफ कार्रवाई में देरी करने की कोशिश की थी. दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में ये मामला दर्ज हुआ है. पीड़िता ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैं LJP से से जुड़ी थी. साल 2020 में प्रिंस राज ने वेस्टर्न कोर्ट में मेरा रेप किया. इतना ही नहीं. मेरा अश्लील वीडियो भी बनाया गया.' पाड़िता ने कहा कि मुझे डराने के लिए प्रिंस राज ने मेरे ऊपर संसद मार्ग थाने में जबरन उगाही का फर्जी केस भी दर्ज कराया. बता दें कि प्रिंस राज स्व. रामविलास पासवान के सबसे छोटे भाई रामचंद्र पासवान के बेटे हैं.More Related News