
Liger flop: 'लाइगर' को डूबने से नहीं बचा पाए माइक टायसन, चार्ज किए थे 25 करोड़, फिल्म के मेकर्स को हुआ भारी नुकसान
AajTak
फिल्म 'लाइगर' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी है. मेकर्स को भारी-भरकम नुकसान झेलना पड़ा है. फिल्म में ग्रेट बॉक्सिंग चैंपियन माइक टायसन कैमियो रोल में नजर आए हैं. इस कैमियो रोल को करने के लिए इन्हें मेकर्स ने 25 करोड़ रुपये ऑफर किए थे. देखा जाए तो माइक टायसन भी इस फिल्म को डूबने से रोक नहीं पाए.
फिल्म 'लाइगर' को लेकर माना जा रहा था कि यह साल की बड़ी हिट फिल्मों में शामिल होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. लोगों की उम्मीदों पर यह खरी नहीं उतरी. बॉक्स ऑफिस पर यह फ्लॉप साबित हुई. फिल्म के लिए विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे ने जमकर प्रमोशन किया था. फिल्म को लेकर फैन्स के बीच बज भी बना हुआ था, लेकिन जब यह थिएटर्स में रिलीज हुई तो इसका रिव्यू एकदम उलट आया. क्रीटिक्स और फैन्स किसी को भी यह पसंद नहीं आई. फिल्म की कहानी में काफी झोल नजर आए. साल की यह सबसे बड़ी फ्लॉप रही. यहां तक कि बॉक्सिंग चैंपियन माइक टायसन का कैमियो रोल भी इस फइल्म को सेव नहीं कर सका.
माइक टायन ने चार्ज की इतनी फीस फिल्म में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे के अलावा ग्रेट बॉक्सिंग चैंपियन माइक टायसन भी नजर आए हैं. इन्होंने कैमियो रोल किया है. बॉलीवुड हंगामा की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो फिल्म के मेकर्स ने माइक टायन को 25 करोड़ रुपये दिए थे, वह भी कैमियो के लिए. फिल्म के डायरेक्टर पूरी जग्गन्नाद का यह आइडिया था. रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि करण जौहर और विजय देवरकोंडा को पूरी जग्गन्नाद का यह आइडिया कुछ खास पसंद नहीं आया था, लेकिन उन्होंने अपनी बात मनवाई और पूरी भी की. फिल्म में पानी की तरह खूब पैसा बहाया गया, लेकिन दर्शकों के बीच यह फुस्स निकली.
'लाइगर' से प्रोड्यूसर्स से लेकर डिस्ट्रीब्यूटर्स तक को भारी-भरकम नुकसान हुआ है. हाल ही में रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि फिल्म के निर्देशक पूरी जग्गन्नाद से फिल्म के बायर्स मिले थे, इस बारे में बात करने के लिए. फिल्ममेकर्स ने सभी को सांतवना दी है कि वह सभी का भुगतान करेंगे, लेकिन कैसे, इसपर अबतक कोई बयान या डिटेल सामने नहीं आई है.
'लाइगर' के फ्लॉप होने से सबसे बड़ा नुकसान डिस्ट्रीब्यूटर वरंगल श्रीनू को हुआ है. filmyfocus.com के मुताबिक, फिल्म के साउथ वर्जन के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स इन्होंने ही खरीदे थे. वह भी 70 करोड़ में. केवल हिंदी बेल्ट में ही नहीं, बल्कि साउथ बेल्ट में भी इस फिल्म ने बहुत ही बेकार परफॉर्म किया है. वरंगल श्रीनू का भुगतान मेकर्स किस तरह करेंगे, यह अभी तक पता नहीं लग पाया है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.