Lata Mangeshkar के लिए साउथ के इस सुपरस्टार ने 2 महीने में बनवाया था बंगला, जानें क्या था रिश्ता
AajTak
लता और शिवाजी का रिश्ता काफी लंब चला. दोनों के रिश्ते बारे बताते हुए प्रभु ने कहा- शिवाजी और लता की बहनों के बीच गहरा बॉन्ड बना था. जो कल तक बना हुआ था. हम फैमिली बन गए थे. लता लगातार तस्वीरें भेजती थीं. अस्पताल में भर्ती होने से पहले भी लता ने तस्वीरें भेजी थीं. वे भगवान की, बाबा की और मेरे पिता की तस्वीरें भेजती थीं.
दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने 6 फरवरी को अंतिम सांस ली. स्वरकोकिला के निधन के बाद सभी ने उन्हें अपने अंदाज में श्रद्धांजलि दी. लता मंगेशकर के बारे में किस्से, कहानियों को शेयर किया जा रहा है. इस बीच हम आपको लता मंगेशकर के सुपरस्टार शिवाजी गणेशन संग रिश्ते के बारे में बता रहे हैं.
More Related News