Lakhimpur Kheri Violence में मरने वालों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई, मौत की वजह का हुआ खुलासा
Zee News
लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) में मरने वालों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (Postmortem Report) से खुलासा हुआ है कि किसी भी किसान की मौत गोली लगने से नहीं हुई थी. रिपोर्ट में सामने आया है कि किसी की मौत घसीटने से तो किसी की लाठी-डंडों की पिटाई से हुई है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) में मरने वालों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है, जिससे खुलासा हुआ है कि किसी भी किसान की मौत गोली लगने से नहीं हुई थी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (Postmortem Report) में सामने आया है कि किसी की मौत घसीटने से तो किसी की लाठी-डंडों की पिटाई से हुई है.
1. लवप्रीत सिंह (किसान)- घिसटने से हुई मौत. शरीर पर चोट के निशान मिले. शॉक और हेमरेज मौत की वजह.2. गुरविंदर सिंह (किसान)- दो चोट और घिसटने के निशान मिले. धारदार या नुकीली चीज से आई चोट. मौत की वजह शॉक और हेमरेज.3. दलजीत सिंह (किसान)- शरीर पर कई जगह घिसटने के निशान. यही मौत की वजह बनी.4. छत्र सिंह (किसान)- मौत से पहले शॉक, हेमरेज और कोमा. घिसटने के भी मिले निशान.5. शुभम मिश्रा (बीजेपी नेता)- लाठी और डंडो से हुई पिटाई. शरीर पर दर्जनभर से ज्यादा जगहों पर चोट के निशान मिले.6. श्याम सुंदर (बीजेपी कार्यकर्ता)- लाठी और डंडों से पिटाई. घिसटने से दर्जनभर से ज्यादा चोटें आईं.7. हरिओम मिश्रा (अजय मिश्रा का ड्राइवर)- लाठी-डंडों से पिटाई. शरीर पर कई जगह चोट के निशान. मौत से पहले शॉक और हेमरेज.8. रमन कश्यप (स्थानीय पत्रकार)- शरीर पर पिटाई के गंभीर निशान. शॉक और हेमरेज से मौत हुई.