Labour Day 2024 Wishes: मजदूर दिवस पर हर मेहनती को सलाम! इन मैसेज से अपनों को दें बधाई
AajTak
साल 1886 में मजदूर दिवस की शुरुआत हुई थी. यह दिन मजदूरों के महत्व, सम्मान, एकता और अधिकारों के समर्थन में मनाया जाता है. मजदूर दिवस को खास बनाने के लिए, आप इन मोटिवेशनल कोट्स को अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं.
Happy Labour Day 2024 Wishes: दुनियाभर में 1 मई को हर साल अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जाता है. इस दिन मजदूरों के कार्य के प्रति सम्मान जताया जाता है. साल 1886 में मजदूर दिवस की शुरुआत हुई थी. इस दिन कई देशों में अवकाश भी होता है. मजदूर दिवस को खास बनाने के लिए, आप इन मोटिवेशनल कोट्स को अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं.
>मेहनत की धूप में तपकर ही सोना कुंदन बनता है, श्रमिकों की मेहनत हमें रोशनी दिखाती है.Happy Labour Day
>दुनिया की हर इमारत श्रमिकों के पसीने से बनी है, आज का दिन उनके नाम.Happy Labour Day 2024
>मेहनत करने वालों का कभी हार नहीं होता, मजदूर दिवस पर सभी मेहनती साथियों को सलाम.Happy Labour Day 2024
>परेशानियां बढ़ जाएं तो इंसान मजबूर होता है, श्रम करने वाला हर व्यक्ति मजदूर होता है.Happy Labour Day
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग के तीन सक्रिय सदस्य गिरफ्तार हुए हैं. इनमें से दो आरोपी पहले से ही बिंदापुर थाने में दर्ज हनी ट्रैप मामले में वांछित थे. पुलिस ने इनके पास से फर्जी आईडी कार्ड, दिल्ली पुलिस की वर्दी और अन्य सामान बरामद किया है.