Laal Singh Chaddha का पंजाब के बाद यूपी में विरोध, क्या आमिर खान को होगा फायदा?
AajTak
यूपी के लखनऊ की अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने लाल सिंह चड्ढा फिल्म के खिलाफ आवाज उठाई है. उन्होंने सभी सनातनी हिंदुओं से एक लेटर लिख आग्रह किया है कि सिर्फ देशभक्ति वाली फिल्मों को ही देखा जाए.
Boycott Laal Singh Chaddha: आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का विरोध देशभर में कई जगहों पर हो रहा है. हॉलीवुड फिल्म फारेस्ट गंप का रीमेक लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. पंजाब और दिल्ली के बाद अब यूपी की जनता इसके विरोध में खड़ी हो गई है.
यूपी के लखनऊ की अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने लाल सिंह चड्ढा फिल्म के खिलाफ आवाज उठाई है. उन्होंने सभी सनातनी हिंदुओं से एक लेटर लिख आग्रह किया है कि सिर्फ देशभक्ति वाली फिल्मों को ही देखा जाए.
इससे पहले पंजाब के जालंधर स्थित एमबीडी मॉल में हिन्दू संगठन ने आमिर खान की फ़िल्म का विरोध किया था. उनका कहना था कि आमिर खान हिन्दू विरोधी हैं. संगठन का कहना था कि फिल्म को देखना क्या वह उसे थिएटर में लगने भी नहीं देंगे. जालंधर में फिल्म की स्क्रीनिंग को रोकने की कोशिश भी की गई थी.
इसके अलावा दिल्ली में भी आमिर खान की फिल्म का विरोध किया गया था. दूसरी ओर फिल्म लाल सिंह चड्ढा और आमिर के समर्थकों ने विरोध को लेकर नाराजगी जाहिर की है. कहा गया कि हम फिल्म का बायकॉट नहीं होने देंगे. फैंस ने यह भी कहा था कि हम यहीं पर खड़े हैं देखते हैं कौन फिल्म को रोक कर दिखाता है.
क्या आमिर की फिल्म को मिलेगा फायदा?
यह पहली बार नहीं है जब आमिर खान की किसी फिल्म का विरोध हुआ हो. वैसे यह भी देखा गया है कि बॉलीवुड की जिन फिल्मों का विरोध होता है, उन्हें इसका फायदा भी मिलता है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि लाल सिंह चड्ढा को बॉक्स ऑफिस पर बड़े आंकड़े को पाने में विवाद का योगदान भी होने वाला है.