
#KyaHaiKahani का खुला राज, Aamir Khan की 'कहानी' को फैंस ने बताया मास्टरपीस
AajTak
आमिर खान की अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा है. मूवी 11 अगस्त को रिलीज होगी. आमिर खान के साथ इस मूवी में करीना कपूर खान नजर आएंगी. इससे पहले भी आमिर और करीना कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. फिल्म की रिलीज से पहले आमिर खान ने एक कहानी का खुलासा किया है. जानें क्या?
#KyaHaiKahani...आखिरकार ये खुलासा हो गया है, जिसका फैंस को कई दिनों से इंतजार था. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) एक कहानी सुनाने वाले थे, वो कहानी क्या है और किस पर है, इससे सस्पेंस अब हट चुका है. आमिर खान ने रेडियो चैनल पर पूरी आवाम के सामने अपनी इस कहानी को बता दिया है.
आमिर की 'कहानी' का खुलासा
आमिर खान की ये कहानी कुछ और नहीं बल्कि फिल्म लाल सिंह चड्ढा का पहला गाना है. ये खूबसूरत गाना रेडियो चैनल Red FM पर रिलीज कया गया है. इस गाने को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है. गाने को कंपोज प्रीतम ने किया है. कहानी गाने के साथ आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का धुआंधार प्रमोशन शुरू हो चका है.
आमिर ने कहा कि इस दफा सारे गाने बिना विजुअल्स के रिलीज होंगे. आप बस गाने सुनेंगे. आमिर ने कहा- उन्हें करीना का चेहरा देखने की जरूरत नहीं. गाने को रेडियो चैनल पर जिसने भी सुना है वो इसकी तारीफ किए बिना रुक नहीं पा रहा. सोशल मीडिया रिएक्शन देखें तो लोगों को ये गाना सुनने के बाद मजा आ गया है. लोगों का कहना है कि ये गाना सुकून देता है. फैंस गाने को मास्टरपीस कह रहे हैं.
हिंदी भाषा विवाद: 'बॉलीवुड स्टार्स साउथ सितारों से जलते हैं' Ajay Devgn से सहमत नहीं Ram Gopal Verma, Kiccha Sudeep को किया सपोर्ट
लाल सिंह चड्ढा से धमाल मचाएंगे आमिर?

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.