Kuldeep Yadav, T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज की पिचों पर चला कुलदीप यादव का जादू... अपनी फिरकी में बड़े-बड़े बल्लेबाजों को फंसाया
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की अहम भूमिका रही. कुलदीप को अमेरिका में हुए मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन वेस्टइंडीज में स्पिनर्स के लिए मददगार पिचों पर वह काफी प्रभावी साबित हुए.
आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला गया. टी20 वर्ल्ड कप के इस सीजन में टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन किया और वह साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब जीतने में सफल रही. भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की अहम भूमिका रही. कुलदीप को अमेरिका में हुए मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन वेस्टइंडीज में स्पिनर्स के लिए मददगार पिचों पर वह काफी प्रभावी साबित हुए. कुलदीप ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल पांच में 13.90 की एवरेज और 6.95 की इकोनॉमी रेट से 10 विकेट चटकाए.
कुलदीप ने सेमीफाइनल में किया यादगार प्रदर्शन
कुलदीप यादव ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में दो विकेट चटकाए थे. फिर बांग्लादेश के खिलाफ तो उन्होंने अद्भुत गेंदबाजी की और तीन खिलाड़ियों को आउट किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी कुलदीप ने गदर काटा और दो विकेट लिए. इंग्लैंड के खिलाफ तो सेमीफाइनल मुकाबले में कुलदीप धांसू फॉर्म में थे और तीन विकेट लेकर अंग्रेजों की कमर तोड़ दी. कुलदीप ने तब सैम करन, हैरी ब्रूक और क्रिस जॉर्डन को आउट किया था. हालांकि फाइनल मैच में कुलदीप महंगे साबित हुए और कोई विकेट नहीं ले सके.
कुलदीप यादव ने साल 2017 में वेस्टइंडीज में ही टी20 और वनडे में डेब्यू किया था. ऐसे में वह काफी समय से यहां कि पिचों से वाकिफ हैं. कुलदीप यादव की सफलता का एक कारण उनकी गेंदबाजी में आक्रामकता भी है. कुलदीप अपनी लेंथ से कभी समझौता नहीं करते. कुलदीप के खिलाफ कोई बल्लेबाज यदि अटैक करता है तो वह अगली गेंद खास रणनीति के साथ डालते हैं.
कुलदीप का शानदार है इंटरनेशनल करियर
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.