KRK ने Samrat Prithviraj के फ्लॉप शो का उड़ाया मजाक, गिरती कमाई पर कसा तंज, बोले- बिजली का बिल भरने के लिए काफी
AajTak
केआरके के मुताबिक, सम्राट पृथ्वीराज सुपर फ्लॉप हो गई है. केआरके ने सम्राट पृथ्वीराज का निगेटिव रिव्यू किया. उन्हें ये फिल्म बिल्कुल भी पसंद नहीं आई. केआरके ने ट्वीट कर सम्राट पृथ्वीराज के कलेक्शन में आई भारी गिरावट का मजाक उड़ाया है. खिलाड़ी कुमार अक्षय को ट्रोल करने में केआरके ने कोई कसर नहीं छोड़ी है.
अक्षय कुमार लगता है अब बॉक्स ऑफिस के खिलाड़ी नहीं रहे. उनकी पिछली रिलीज बच्चन पांडे और बीते शुक्रवार आई मूवी सम्राट पृथ्वीराज के बॉक्स ऑफिस आंकड़े तो इसी ओर इशारा करते हैं. बच्चन पांडे के बाद सम्राट पृथ्वीराज भी फ्लॉप होती दिख रही है.
अक्षय कुमार पर केआरके का तंज
ओपनिंग वीकेंड में 39.40 करोड़ कमाने के बाद अक्षय कुमार की मूवी ने पहले सोमवार की अपनी कमाई से चौंका दिया है. फिल्म के 4-5 करोड़ का कलेक्शन करने की खबरें हैं. अक्षय कुमार की फिल्म का ऐसा हाल देख कंट्रोवर्सियल क्रिटिक कमाल राशिद खान ने चुटकी ली है. केआरके ने ट्ववीट कर सम्राट पृथ्वीराज के कलेक्शन में आई भारी गिरावट का मजाक उड़ाया है. खिलाड़ी कुमार अक्षय को ट्रोल करने में केआरके ने कोई कसर नहीं छोड़ी है.
Janhit Mein Jaari review: सेफ सेक्स, कंडोम की जरूरत, बड़ी सीख देती है नुसरत की फिल्म
सम्राट पृथ्वीराज की गिरती कमाई का उड़ाया मजाक
केआरके ने ट्वीट कर लिखा- फिल्म सम्राट पृथ्वीराज ने सोमवार को 4500 स्क्रीन्स से 4 करोड़ का कलेक्शन किया. ये अमाउंट बिजली के बिल के लिए काफी है. दूसरे ट्वीट में केआरके लिखते हैं- भले ही सम्राट पृथ्वीराज देश में डिजास्टर साबित हुई हो लेकिन ये अक्षय कुमार के होम सिटी टोरंटो, कनाडा में अच्छा बिजनेस कर रही है. ये सबूत है कि अक्षय की होम सिटी के लोग उनके प्रति ईमानदार हैं.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.