KRK ने नहीं किया हसीन दिलरुबा का रिव्यू, तापसी-विक्रांत को बताया C ग्रेड एक्टर्स
AajTak
खुद को नंबर 1 क्रिटिक का तमगा देने वाले केआरके आजकल ज्यादा ही सुर्खियों में छाए हुए हैं. सलमान खान, मीका सिंह और विंदू दारा सिंह से पंगा लेने के बाद भी केआरके चुप बैठने का नाम नहीं ले रहे हैं. वे आए दिन किसी ना किसी सेलेब्स से उलझ रहे हैं. देखते हैं केआरके के इन कमेंट्स पर हसीन दिलरुबा की टीम का क्या रिएक्शन आता है.
2 जुलाई को तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी, हर्षवर्धन राणे की फिल्म हसीन दिलरुबा नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. लेकिन कमाल राशिद खान, जो कि अपने रिव्यूज के लिए ही फेमस हैं, उन्होंने इस मूवी का रिव्यू नहीं किया है. केआरके ने इसकी वजह बताते हुए फिल्म और उसके एक्टर्स को सी ग्रेड का बताया है. Many people are asking me to review film #HaseenDillruba! First thing I don’t know, when this film released and where. Second thing I don’t review C grade films of C grade actors because Me Me Me #DrKRK is the No.1 critic in the world.गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.