
Kriti Sanon को ऑफर हुई Meena Kumari की बायोपिक, ऐसी है चर्चा!
AajTak
कृति सेनन को लेकर ई-टाइम्स के मुताबिक एक खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि कृति सेनन को मीना कुमारी की बायोपिक फिल्म ऑफर हुई है. रिपोर्ट्स की मानें तो टी-सीरीज मीना कुमारी की बायोपिक फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहा है.
कृति सेनन इंडस्ट्री की मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं. साल 2014 में इन्होंने फिल्म 'हीरोपंती' से डेब्यू किया था. टाइगर श्रॉफ संग यह स्क्रीन शेयर करती नजर आई थीं. इसके बाद से कृति सेनन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. करियर में यह आगे ही बढ़ती जा रही हैं. एक से बढ़कर एक फिल्में दे रही हैं. फिल्म 'मिमी', 'बरेली की बर्फी', 'लुका छिपी' समेत कई शानदार और बेहतरीन फिल्में इन्होंने दी हैं.
क्या कृति को ऑफर हुई फिल्म?
कृति सेनन को लेकर ई-टाइम्स के मुताबिक एक खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि कृति सेनन को मीना कुमारी की बायोपिक फिल्म ऑफर हुई है. रिपोर्ट्स की मानें तो टी-सीरीज मीना कुमारी की बायोपिक फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहा है. इसके लिए कृति सेनन को लीड रोल के लिए अप्रोच किया गया है. हालांकि, कृति सेनन की ओर से इसपर कोई बयान सामने नहीं आया है. रिपोर्ट्स पर अगर ध्यान दिया जाए तो एक्ट्रेस यह ऑफर पाकर बेहद खुश हैं और खुद पर गर्व महसूस कर रही हैं.
चार हजार की ड्रेस में Kriti Sanon लगीं ब्यूटीफुल, लेकिन एक लाख की हील्स ने लूटी लाइमलाइट
कृति सेनन के प्रोफेशनल करियर पर अगर बात करें तो यह हाल ही में अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'बच्चन पांडे' में नजर आई थीं. फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और अरशद वारसी भी थे. कुछ समय पहले कृति सेनन ने एक इंटरव्यू में अपने बॉडी शेमिंग एक्स्पीरियंस को साझा किया था. शुरुआती दिनों में कृति को अपने नाक और अपनी स्माइल को लेकर लोगों की कई बातें सुनने को मिली है. हालांकि कृति ने समय के साथ बॉडी शेमिंग से लड़ना सीख लिया.
Bachchan Pandey के Maar khayega गाने पर हुनरबाजों ने किया डांस, कास्ट रह गई चकित

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.