
Koffee With Karan 7 शुरू होते ही करण जौहर ने दिया Kangana Ranaut को जवाब? सपोर्ट में उतरे रणवीर सिंह
AajTak
करण जौहर ने बताया कैसे उन्हें एक वक्त लगा था Koffee With Karan कभी शुरू नहीं होगा. करण ने कहा उन्होंने और आलिया ने नहीं सोचा था कि फिर से ये शो वापसी करेगा. पिछले 2 साल इंडस्ट्री ने टफ टाइम देखा. उनके लिए ये वक्त और भी मुश्किल रहा. करण बोले- मुझ पर काफी अटैक किया गया.
तीन साल बाद कॉफी विद करण 7 का धमाकेदार आगाज हुआ. पहले ही एपिसोड में करण जौहर का अपने पॉपुलर शो को लेकर दर्द भी छलका. शो शुरू होते ही करण जौहर ने अपने ट्रोलर्स को जवाब दे डाला. अब उनकी सबसे बड़ी ट्रोलर कंगना रनौत हैं. ये बात किसी से छिपी नहीं है. ऐसे में सवाल ये उठता है क्या करण जौहर ने इशारों इशारों में कंगना को मुंहतोड़ जवाब दिया? जानते हैं करण ने क्या कहा.
करण का छलका दर्द
करण ने बताया कैसे उन्हें एक वक्त लगा था कि ये शो कभी शुरू नहीं होगा. आलिया ने भी उनका साथ दिया. करण ने कहा उन्होंने और आलिया ने नहीं सोचा था कि फिर से ये शो वापसी करेगा. करण ने कहा पिछले 2 साल इंडस्ट्री ने टफ टाइम देखा. उनके लिए ये वक्त और भी मुश्किल रहा. ये आसान वक्त नहीं था. कॉफी विद करण का नाम मेंशन होने पर पता नहीं कहां से सांप इमोजी आता था. करण बोले- मुझे एक वक्त लगा मैं कभी ये शो वापस नहीं ला पाऊंगा. मुझ पर काफी अटैक किया गया.
Koffee With Karan 7 में उड़ा Urfi Javed की कटआउट ड्रेसेज का मजाक! नाम सुनते ही हंस पड़े रणवीर सिंह-करण जौहर
रणवीर सिंह ने दिया करण का साथ
लेकिन करण और आलिया से इतर रणबीर को हमेशा ये भरोसा था कि कॉफी विद करण वापसी करेगा. रणवीर ने कहा- मुझे कभी डाउट नहीं था, ना है कि करण इस शो के और कई सीजन करेंगे. क्योंकि ये सभी बातें बेबुनियाद, अनुचित, अनफेयर थीं. इसके जवाब में करण ने सहमति जताते हुए कहा- मुझे पता है बेसलेस, नेमलेस लोग टीवी पर गलत बातें कर रहे थे. मुझे पता नहीं क्यों लोग मुझे सांप कहते थे.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.