Koffee With Karan: अनन्या के खुलासों पर डैडी चंकी पांडे ने दिया ऐसा रिएक्शन, कह दी बड़ी बात
AajTak
करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण 7' के लेटेस्ट एपिसोड में यंग एक्ट्रेस अनन्या पांडे 'लाइगर' फिल्म के कोस्टार विजय देवेराकोंडा के साथ पहुंची थीं. शो पर विजय ने तो मजेदार खुलासे किए ही, लेकिन अनन्या के भी कई राज खुले. अब अनन्या के डैडी एक्टर चंकी पांडे ने करण के शो में अनन्या के एपिसोड पर अपनी राय दी है.
हर सीजन की तरह इस बार भी करण जौहर (Karan Johar) का शो 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan) काफी चौंकाने वाले खुलासे लेकर आ रहा है. शो के पांचवे एपिसोड में करण ने अपनी आने वाली फिल्म 'लाइगर' (Liger) के लीड एक्टर्स अनन्या पांडे (Ananya Panday) और विजय देवेराकोंडा (Vijay Deverakonda) को बुलाया था. इस एपिसोड के प्रोमो से ही पता लग आया था कि दोनों की करण से बातचीत काफी मजेदार होने वाली है और ऐसा ही हुआ भी.
अनन्या दूसरी बार करण के शो पर पहुंची थीं और इस बार भी उन्होंने मजेदार खुलासे करने में कोई कमी नहीं की. अपने करियर, लव लाइफ, इंडस्ट्री के दोस्तों और कोस्टार विजय को लेकर अनन्या ने काफी कुछ मजेदार सीक्रेट शेयर किए. इन सारी बातों के बीच में अनन्या एक बार अपने जवाबों को लेकर कॉन्शस हुई थीं और उन्होंने करण से कहा, 'मेरे डैड भी ये शो देखेंगे.'
अनन्या के एपिसोड पर चंकी ने किया रिएक्ट
तो जैसी अनन्या को उम्मीद थी, उनके डैडी चंकी पांडे (Chunky Pandey) ने 'कॉफी विद करण 7' पर उनका एपिसोड देख लिया है. शो देखने के बाद अब चंकी ने बताया है कि अनन्या वाले एपिसोड पर उनका क्या सोचना है.
ई टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, चंकी ने अनन्या के एपिसोड पर काफी प्राउड हैं और जिस तरह उनकी बेटी ने अपना जवाब रखा, वो उन्हें पसंद आया. चंकी ने कहा, 'मुझे ऐसा लग रहा है मैं दुनिया में सबसे ऊपर हूं. उसने 'कॉफी विद करण' में खुद को बहुत अच्छे से प्रेजेंट किया. मुझे उस पर बहुत गर्व है और मुझे लगता है कि उसे कभी भी अपनी ये ईमानदारी नहीं खोनी चाहिए.'
चंकी पांडे अपने दौर में बॉलीवुड के चर्चित स्टार रहे. करियर के शुरुआत में आईं उनकी फिल्में 'आंखें' 'विश्वात्मा' और 'आग ही आग' को अच्छी कामयाबी मिली. हालांकि बाद में उनके करियर में एक खराब दौर बीता. मगर पिछले कुछ सालों में उनके एक्टिंग करियर की दूसरी पारी काफी दमदार रही है.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.