
KKK12 First Elimination: खतरों के खिलाड़ी 12 से पहले हफ्ते में बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट, जानें कौन?
AajTak
खतरों के खिलाड़ी 12 में डेंजर जोन में सभी खिलाड़ियों को आपस में टकराना था. एरिका का स्टंट मोहित मलिक और तुषार कालिया के साथ हुआ. मगर यहां भी एरिका हार गईं. फिर आया एलिमिनेशन टास्क, यहां एरिका की टक्कर हुईं जन्नत जुबैर और अनेरी वजानी से. इस टास्क को एरिका कंप्लीट नहीं कर पाईं और वे हार गईं.
पॉपुलर स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 का धमाकेदार आगाज हो चुका है. शो का लंबे समय से इंतजार कर रहे फैंस का तो ओपनिंग एपिसोड्स देख दिल खुश हो गया है. लेकिन पहले ही एपिसोड में एक खिलाड़ी को बैग पैक कर जाना पड़ा है. कौन है ये कंटेस्टेंट जो एलिमिनेट हुआ है?
एरिका का पत्ता साफ रोहित शेट्टी के शो से एलिमिनेट होने वाली पहली कंटेस्टेंट हैं सुपरमॉडल एरिका पैकर्ड. जी हां, आपने सही सुना. एरिका पहले ही एपिसोड में शो से बाहर हो गई हैं. वे अपने डर से नहीं जीत पाईं, इसलिए एरिका को शो से बाहर होना पड़ा है. एरिका को पहले ही स्टंट में निशाांत भट् के साथ कंप्लीट करना था. ये स्टंट निशांत ने धमाकेदार अंदाज में किया और एरिका को कड़ी टक्कर देते हुए हरा दिया. हालांकि एरिका ने भी निशांत को बराबर कॉम्पिटिशन दिया. मगर फिर भी वे हार गईं. जिसके बाद एरिका को उनका पहला फीयर फंदा मिला. किसे पता था ये उनका आखिरी फीयर फंदा बनेगा.
बीच पर Kareena Kapoor संग रोमांटिक हुए Saif Ali Khan, बेगम को किया Kiss, फैंस बोले- नजर न लगे
हर टास्क में हारीं एरिका इसके बाद शो में डेंजर जोन में सभी खिलाड़ियों को आपस में टकराना था. एरिका का अगला स्टंट मोहित मलिक और तुषार कालिया के साथ हुआ. मगर यहां भी एरिका हार गईं. फिर आया एलिमिनेशन टास्क, यहां एरिका की टक्कर हुई जन्नत जुबैर और अनेरी वजानी से. इस टास्क को एरिका कंप्लीट नहीं कर पाईं और वे हार गईं. एरिका के फैंस इस न्यूज से काफी दुखी हैं. वे अपनी चहेती मॉडल को शो में ज्यादा नहीं देख पाएं.
Miss India इवेंट में सलमान खान का ब्रेसलेट गले में पहनकर पहुंचीं मलाइका अरोड़ा? ट्रांसपेरेंट ड्रेस पर हुईं ट्रोल
एरिका की बात करें तो वे मॉडल होने के साथ साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं. वे बॉलीवुड के जाने माने विलेन रहे गैविन पैकर्ड की बेटी हैं. एरिका श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को डेट करने की वजह से चर्चा में आई थीं. अब एरिका तो शो से निकल गईं. देखना होगा अगले हफ्ते कौन रोहित शेट्टी के शो से बाहर होता है. वैसे कहना पड़ेगा इस बार शो में खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त कॉम्पिटिशन दिख रहा है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.