
KKK12: प्रतीक सहजपाल के बिहेवियर ने किया रोहित शेट्टी का पारा हाई, होस्ट से की बदतमीजी? एक्टर ने दिया जवाब
AajTak
खतरों के खिलाड़ी 12 में प्रतीक सहजपाल की जर्नी चर्चा में है. खबरें आईं कि प्रतीक ने रोहित शेट्टी को नाराज किया, उनसे बदतमीजी से बात की. इन खबरों पर अब प्रतीक का रिएक्शन सामने आया है. जानें प्रतीक ने ट्वीट कर क्या लिखा?
टीवी शो खतरों के खिलाड़ी 12 कई वजहों से चर्चा में है. चाहे वो खतरनाक स्टंट हो या सेट से सुनने को मिलती चटपटी गॉसिप्स. ऐसी एक गॉसिप प्रतीक सहजपाल के बारे में सुनने को मिल रही है. कहा जा रहा है कि प्रतीक ने होस्ट रोहित शेट्टी से रुडली बात की. इस बात में कितनी सच्चाई है इसपर प्रतीक का रिएक्शन आया है.
प्रतीक सहजपाल ने दिया जवाब
खबरें हैं कि चेतना पांडे और प्रतीक सहजपाल साथ में एक स्टंट कर रहे थे. जहां प्रतीक सहजपाल ने रूल्स फॉलो नहीं किए. इससे रोहित शेट्टी नाराज हो गए. जब रोहित शेट्टी ने प्रतीक से इसका जिक्र किया तो उन्होंने पलटकर जवाब दिया. लोगों का कहना है कि प्रतीक ने रोहित शेट्टी के साथ मिसबिहेव किया. वहीं कुछ का कहना है कि प्रतीक थोड़ा रूड साउंड कर रहे थे लेकिन ऐसा कुछ बोलने का उनका इरादा नहीं था.
रोहित शेट्टी की इज्जत करता हूं- प्रतीक
इस सभी अटकलों पर अब प्रतीक का रिएक्शन सामने आया है. ट्वीट कर प्रतीक ने लिखा- सच कहूं तो एपिसोड को ध्यान से देखो. एक बार भी मैंने रोहित सर से गलत बात नहीं की. मैं उनकी इज्जत करता हूं. मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे उनसे मिलने का मौका दिया. जब मैंने बोला कि 'कुछ नहीं होगा...' मैं किसी और से बात कर रहा था. देखने पर ये मुझे भी गलत लगा. जैसे मैंने रोहित सर से गलत टोन में बात की हो, जो कि मैं अपनी जिंदगी में कभी नहीं कर सकता.
प्रतीक ने लिखा- मैं वो आखिरी इंसान होऊंगा जो किसी का अपमान करूंगा. मैं इसके बारे में सोच भी नहीं सकता. अब प्रतीक की बात तो आपने सुन ली. इससे पहले भी जब भी उनपर आरोप लगने शुरू होते हैं वे बिना देर किए सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दे देते हैं. इस बार भी ऐसा ही हुआ.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.