![KKK11: श्वेता तिवारी ने फ्लॉन्ट किए एब्स, अर्जुन बिजलानी बोले- कौनसा च्यवनप्राश खाती हो](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/assets/202105/collage-thumb-old2-sixteen_nine.jpg)
KKK11: श्वेता तिवारी ने फ्लॉन्ट किए एब्स, अर्जुन बिजलानी बोले- कौनसा च्यवनप्राश खाती हो
AajTak
वीडियो में श्वेता चलती दिख रही हैं. अर्जुन पूछते हैं आपके च्यवनप्राश का नाम क्या है? इस पर श्वेता कहती हैं हार्ड वर्क. अर्जुन श्वेता को एब्स दिखाने के लिए भी बोलते हैं. श्वेता एब्स फ्लॉन्ट भी करती हैं. श्वेता और अर्जुन का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
खतरों के खिलाड़ी 11 की टीम केपटाउन पहुंच गई है. सभी लोग वहां काफी एंजॉय कर रहे हैं. फोटोज और वीडियो शेयर कर रहे हैं. अब श्वेता तिवारी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. अर्जुन बिजलानी ने ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अर्जुन श्वेता से उनकी फिटनेस के पीछे के मंत्र के बारे में पूछ रहे हैं. श्वेता तिवारी ने फ्लॉन्ट किए एब्स वीडियो में श्वेता चलती दिख रही हैं. अर्जुन पूछते हैं आपके च्यवनप्राश का नाम क्या है? इस पर श्वेता कहती हैं हार्ड वर्क. अर्जुन श्वेता को एब्स दिखाने के लिए भी बोलते हैं. श्वेता एब्स फ्लॉन्ट भी करती हैं. श्वेता और अर्जुन का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. बता दें कि इस बार खतरों के खिलाड़ी में दिव्यांका त्रिपाठी, राहुल वैद्य, श्वेता तिवारी, निक्की तंबोली, अभिनव शुक्ला जैसे सितारे हैं.More Related News
![](/newspic/picid-1269750-20250215072553.jpg)
शेक्सपियर का नाटक, मिट्टी की गुल्लक और 'पुष्पा 2' का धमाका... ये है 'बॉक्स ऑफिस' की ब्लॉकबस्टर कहानी
आखिर फिल्मों की कामयाबी को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से नापने का सिलसिला शुरू कैसे हुआ? इस बॉक्स ऑफिस में कौन सा बॉक्स है और कौन सा ऑफिस? इसका इतिहास क्या है और शेक्सपियर जैसे अंग्रेजी के महानतम नाटककारों से इसका क्या कनेक्शन है? आइए आज बॉक्स ऑफिस की इस पूरी आभा में गोता लगते हैं...