
KKK 12 में स्टंट करते हुए Shivangi Joshi को लगे बिजली के झटके, निकले आंसू
AajTak
टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी को खतरों के खिलाड़ी में एक से बढ़ कर एक खतरनाक स्टंट करते हुए देखा जा रहा है. यहां तक उन्हें बिजली के झटके भी खाने पड़े हैं. इस बात का सबूत वायरल वीडियो है, जिसमें टास्क के दौरान शिवांगी जोशी की हालत खराब होते हुए देखी जा सकती है.
Khatron Ke Khiladi 12: रोहित शेट्टी का शो लगातार चर्चा में बना हुआ है. खतरों के खिलाड़ी का नया सीजन फैंस खूब एंजॉय कर रहे हैं. शो में आये सेलेब्स भी ट्रॉफी जीतने के लिये खतरों से खेलते नजर आ रहे हैं. वहीं शो से जुड़ा एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख कर शिवांगी जोशी के फैंस की चीखें निकलने वाली हैं. चलिये देर किस बात की वीडियो देख लेते हैं.
शिवांगी जोशी की निकली चीखें टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी को खतरों के खिलाड़ी में एक से बढ़ कर एक खतरनाक स्टंट करते हुए देखा जा रहा है. यहां तक उन्हें बिजली के झटके भी खाने पड़े हैं. इस बात का सबूत वायरल वीडियो है. वीडियो में रोहित शेट्टी शिवांगी और मिस्टर फैजू को साथ में एक टास्क करने के लिए कहते हैं. टास्क के दौरान शिवांगी को कई बार बिजली के झटके लगते हैं.
बिजली के झटके खाकर शिवांगी की हालत ऐसी खराब हुई कि वो कांपने लग जाती हैं. यही नहीं, टास्क पूरा करते हुए शिवांगी के आंसू तक आ जाते हैं. पर फिर भी शिवांगी जोशी टास्क पूरा करने की कोशिश करती दिखती हैं. हालांकि, रोहित शेट्टी से उनकी ये हालत देखी नहीं जाती है और वो बीच में ही टास्क रोक देते हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि शिवांगी की कंडीशन काफी खराब दिखाई दे रही है. शिवांगी की हालत को देखते हुए चेकअप के लिये मेडिकल टीम को भी बुलाना पड़ता है. टास्क के प्रति शिवांगी की हिम्मत और जोश देख कर उनके फैंस उन्हें शाबाशी दे रहे हैं. एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से शेयर किया जा रहा है. वैसे सच में शिवांगी जोशी हिम्मत वाली तो हैं. वरना बिजली के झटके सहकर टास्क करना आसान नहीं है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.