KKK 11 से प्रेरित होकर विशाल आदित्य सिंह ने बनवाए 2 टैटू, मतलब भी बताया
AajTak
ईटाइम्स टीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में विशाल ने अपने दो टैटू की एक झलक साझा की जो उन्हें खतरों के खिलाड़ी 11 से आने के बाद बनवाए. इसी के साथ उन्होंने इन टैटू का मतलब बताया और यह भी साझा किया कि वे इसके बाद 3 और टैटू बनवाने की योजना बना रहे हैं.
विशाल आदित्य सिंह, जो खतरों के खिलाड़ी 11 में शानदार प्रदर्शन दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, वे शो में अपनी जर्नी को लेकर बहुत उत्साहित हैं. टेलीविजन एक्टर ने शो में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शो के होस्ट रोहित शेट्टी से प्रशंसा हासिल की है और वह रियलिटी शो में खुद के प्रदर्शन को प्रशंसकों को दिखाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. विशाल शो में अपने प्रदर्शन से इतने खुश हैं कि उन्होंने KKK 11 पर अपने स्टंट से प्रेरित होकर दो टैटू बनवाए हैं.छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?