
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 3: वीकेंड पर सलमान की फिल्म की दहाड़, थिएटर्स में उमड़ी भीड़, तीन दिन में 50 करोड़ के पार आंकड़ा
AajTak
KKBKKJ Box Office Collection Day 3: ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की ओपनिंग भले ही उम्मीद से काफी फीकी रही. लेकिन अब फिल्म के बिजनेस ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है. आइए जानते हैं तीसरे दिन फिल्म ने कितनी कमाई की?
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 3: 'किसी का भाई किसी की जान' के साथ सलमान खान ने ईद पर बड़ा धमाका कर दिया है. हालांकि, धमाके की आवाज पहले दिन थोड़ी धीमी रही, लेकिन अब फिल्म की धमक से थिएटर्स गूंजने लगे हैं. स्लो ओपनिंग के बाद सलमान की फिल्म ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है. 'किसी का भाई किसी की जान' का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. वीकेंड पर फिल्म ने धुआंधार कमाई कर दबंग खान को ईदी दे डाली है.
सलमान की फिल्म का चला जादू
ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की ओपनिंग उम्मीद से काफी फीकी रही. फिल्म की ठंडी ओपनिंग ने सलमान के फैंस को परेशान कर दिया था. लेकिन भाईजान की ईदी को उनके फैंस भला कैसे नकार सकते थे? फैंस ने दूसरे और तीसरे दिन फिल्म को बेशुमार दिया और बॉक्स ऑफिस पर 'किसी का भाई किसी की जान' को लुढ़कने से बचा लिया.
तीसरे दिन फिल्म की कमाई कैसी रही? ईद और वीकेंड की छुट्टी का फिल्म को काफी फायदा हुआ है. शुरुआती रुझानों के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे दिन 25 से 27 करोड़ के बीच कमाई की है. इसी के साथ फिल्म का कलेक्शन तीन दिन में करीब 65-68 करोड़ के आस-पास हो गया है. यानी ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने तीन दिन में 50 करोड़ का आंकड़ा तो पार कर लिया है.
पहले और दूसरे दिन ऐसी रही फिल्म की कमाई
फिल्म की पहले और दूसरे दिन की कमाई की बात करें तो 'किसी का भाई किसी की जान' ने 15.81 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की थी. लेकिन दूसरे दिन थिएटर्स में फिल्म को देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. दूसरे दिन फिल्म ने 25.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन अपने नाम किया और अब तीसरे दिन की कमाई भी 25-27 करोड़ के बीच बताई जा रही है. ईद वीकेंड पर फिल्म की कमाई शानदार रही, लेकिन अब हर किसी की नजरें मंडे के कलेक्शन पर टिकी है. देखना दिलचस्प होगा कि मंडे को फिल्म की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट का हाल कैसा रहता है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.