Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan का बुरा हाल, बॉक्स ऑफिस पर निकली 'जान', ऐश्वर्या राय की फिल्म से होगा बड़ा क्लैश, कैसे बचेंगे दबंग खान?
AajTak
'किसी का भाई किसी की जान' ने छठे दिन सिर्फ 5 करोड़ ही कमाए हैं. 4 साल बाद भाईजान ईद पर आए. लेकिन फैंस के अलावा किसी को खुश नहीं कर पाए. अब 28 फरवरी को दो नई फिल्में रिलीज हो रही हैं. पोन्नियन सेल्वन 2 और मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी की डेब्यू मूवी बैड बॉय सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
लो जी... जिसका डर था वही हुआ. पठान ने जहां बॉक्स ऑफिस पर 4 साल बाद लौटकर करोड़ों कमाए. वहीं भाईजान इस रेस में पिछड़ते दिख रहे हैं. पठान से मुकाबला तो दूर की बात है, 'किसी का भाई किसी की जान' के लिए बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ की डगर भी मुश्किल नजर आ रही है. छठे दिन फिल्म ने सबसे कम कमाई की. बॉलीवुड के दबंग सलमान की फिल्म का ऐसा हश्र निराशाजनक है.
सलमान की फिल्म की सुस्त कमाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'किसी का भाई किसी की जान' ने छठे दिन सिर्फ 5 करोड़ ही कमाए हैं. मूवी ने शुक्रवार को 15.81 करोड़, शनिवार को 25.75 करोड़, रविवार को 26.61 करोड़, सोमवार को 10.17 करोड़ और मंगलवार को 6.12 करोड़ का कलेक्शन किया था. बुधवार को फिल्म के बिजनेस में भारी गिरावट दर्ज की गई. 6 दिन में मूवी का कलेक्शन 87.15 करोड़ हो गया है. कमाई की सुस्त रफ्तार को दूसरे वीकेंड में जंप मिलेगा. ये उछाल मूवी को 100 करोड़ पार भी करवा देगा. मगर उसके बाद क्या...?
चैलेंजिंग होगा दूसरा हफ्ता
पहले हफ्ते की निराशाजनक कमाई देखकर कहा जा सकता है सलमान की फिल्म दूसरे वीक में भी कुछ तूफानी नहीं करने वाली है. उल्टा सेकंड मंडे टेस्ट में फिल्म अभी से फेल होती दिख रही है. 'किसी का भाई किसी की जान' के लिए सेकंड वीक निकालना काफी मुश्किल होने वाला है. अफसोस 4 साल बाद पूरे स्वैग के साथ भाईजान ईद पर आए. लेकिन फैंस के अलावा किसी को खुश नहीं कर पाए. मूवी को क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है. सलमान के स्टारडम के बलबूते ये फिल्म कमाई कर रही है. वरना अभी तक तो...
पोन्नियन सेल्वन 2 से बॉक्स ऑफिस क्लैश
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.