
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: ईद पर सॉलिड वापसी के लिए तैयार सलमान, एडवांस बुकिंग पकड़ रही रफ्तार
AajTak
सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. रिपोर्ट्स बता रही हैं कि फिल्म के पहले दिन के लिए एडवांस बुकिंग तेजी से हो रही है. ईद पर सलमान दमदार वापसी के लिए तैयार नजर आ रहे हैं.
ईद पर ब्लॉकबस्टर फिल्मों देने वाले बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, शुक्रवार को अपनी नई फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के साथ थिएटर्स में लौट रहे हैं. बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन का ढेर लगा चुका सलमान और ईद का कॉम्बो, 4 साल बाद थिएटर्स में लौट रहा है. थिएटर्स में सलमान की आखिरी ईद रिलीज 'भारत' है जो 2019 में रिलीज हुई थी.
पहले ही दिन 42 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन करने वाली 'भारत', सलमान के करियर में सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म है. इसके बाद लॉकडाउन के दौर में सलमान की फिल्म 'राधे' ओटीटी पर रिलीज हुई और आयुष शर्मा के लीड रोल वाली 'अंतिम' में वो कैमियो करते नजर आए थे. 'किसी का भाई किसी जान' के लिए एडवांस बुकिंग पूरी तरह सोमवार से शुरू हुई. जहां चुनिंदा थिएटर्स ने सुबह से ही फिल्म के लिए बुकिंग शुरू की, वहीं अधिकतर थिएटर्स में बुकिंग शाम को खुली. अब एडवांस बुकिंग की जो रिपोर्ट्स आ रही हैं, वो बताती हैं कि 'किसी का भाई किसी की जान' एक सॉलिड शुरुआत करने वाली है.
'किसी का भाई किसी की जान' की एडवांस बुकिंग बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के हिसाब से, मंगलवार को शाम 4 बजे तक 'किसी का भाई किसी की जान' के फर्स्ट डे के लिए लगभग 25 हजार टिकट बिके हैं. सिर्फ नेशनल चेन्स में ही फिल्म के करीब 9 हजार टिकट एडवांस में बुक हो चुके हैं. सलमान की फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो रही है और अब धीरे-धीरे एडवांस बुकिंग और तेजी से रफ्तार पकड़ेगी.
लॉकडाउन के बाद से बॉलीवुड फिल्मों की एडवांस बुकिंग थोड़ी स्लो नजर आ रही है और फिल्मों के एक लाख टिकट एडवांस में बिकना, अच्छी ओपनिंग तय करता है. 'किसी का भाई किसी की जान' के मेकर्स भी यही चाहेंगे कि रिलीज से पहले फिल्म के 1 लाख टिकट तो एडवांस में बिक ही जाएं.
ओपनिंग कलेक्शन सलमान की लेटेस्ट ईद रिलीज, 'किसी का भाई किसी की जान' करीब 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी. पिछले एक दशक में, ईद पर रिलीज हुई सलमान की फिल्मों ने कम से कम 21 करोड़ का कलेक्शन किया ही है. लॉकडाउन के बाद से फिल्म बिजनेस में आई मंदी को देखते हुए भी सलमान की फिल्म से कम से कम 20-22 करोड़ रुपये पहले दिन कमाने की उम्मीद तो रहेगी ही. 'किसी का भाई किसी की जान' का ट्रेलर पसंद किया गया है और गाने भी काफी चले हैं. ऐसे में 4 साल बाद सलमान का ईद पर थिएटर्स में आना फिल्म का नॉवेल्टी फैक्टर बन सकता है.
अनुमान कहता है कि अगर पहले दिन 'किसी का भाई किसी की जान' कम से कम 20 करोड़ की ओपनिंग करती है, तो शनिवार को ईद की वजह से कलेक्शन में जंप आएगा. ऐसे में अगर फिल्म ठीकठाक भी चलेगी तो पहले वीकेंड में 75 करोड़ रुपये का कलेक्शन जुटा सकती है. इससे आगे का खेल फिल्म के रिव्यू और जनता की तारीफ पर डिपेंड करेगा. अगर 'किसी का भाई किसी की जान' जनता को इम्प्रेस करने में कामयाब हुई, तो सलमान खान का स्टारडम एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस को ईदी दे सकता है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.