Kiran Majumdar Shaw ने कैसे किया Corona संक्रमण से बचाव, जानिए वायरल मैसेज की सच्चाई
Zee News
Viral Fact Check: एक मैसेज में दावा किया गया है कि फार्मा कंपनी बायोकॉन (Biocon) की चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ (Kiran Majumdar Shaw) ने दिन में 4 बार अपनी नाक में नारियल का तेल लगाकर खुद को कोरोना वायरस से बचा लिया है. इसके बाद कंपनी की प्रतिक्रिया सामने आई है.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की शुरुआत से लेकर आज तक सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर कोरोना भगाने के हजारों देशी-विदेशी, प्रमाणिक और गैर प्रमाणिक टोटकों से जुड़े मैसेज वायरल हो चुके हैं. अगर आपके पास भी ऐसा मैसेज आया हो तो कृपया उस पर किसी भी तरह विश्वास न करें. अपने डॉक्टर या सरकारी अधिक्रत माध्यम यानी सही प्लेटफॉर्म के जरिए उस मैसेज की सच्चाई के बारे में पड़ताल करें. : A false message in 's name related to the use of coconut oil in is doing the rounds on WhatsApp. It's a fake message and is not given by Kiran. Please do not take it as her advice. इसके अलावा आप जहां तक हो सके ऐसे दावों से दूर ही रहें. क्योंकि ऐसी ज्यादातर जानकारियां और दावे फेक यानी फर्जी होते हैं. जिनपर भरोसा करके आपकी जान खतरे में पड़ सकती है. इस बीच एक मैसेज में दावा किया गया है कि फार्मा कंपनी बायोकॉन (Biocon) की चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ (Kiran Majumdar Shaw) ने दिन में 4 बार अपनी नाक में नारियल का तेल लगाकर खुद को कोरोना वायरस से बचा लिया है. इस मैसेज को वॉट्सऐप से लेकर लिंक्डइन और लगभग हर सोशल मीडिया पर भी शेयर किया जा रहा है. — Biocon (@Bioconlimited)More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?