
Kia EV9: सिंगल चार्ज में दिल्ली से लखनऊ! किआ ने लॉन्च की ये धांसू 6-सीटर इलेक्ट्रिक SUV, कीमत है इतनी
AajTak
Kia EV9 को कंपनी ने पिछले साल ऑटो एक्सपो के दौरान बतौर कॉन्सेप्ट दुनिया के सामने पेश किया था. अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस एसयूवी को इंडियन मार्केट में बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. ये 6-सीटर एसयूवी कई अत्याधुनिक फीचर्स से लैस है.
Kia EV9 Price and Features: किआ इंडिया ने आज यहां के बाजार में एक साथ अपनी दो कारों को लॉन्च किया है. एक तरफ कंपनी ने अपनी मशहूर एमपीवी Kia Carnival के फोर्थ-जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया है. दूसरी ओर कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Kia EV9 को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है. इस एसयूवी के कॉन्सेप्ट मॉडल को कंपनी ने बीते साल ऑटो एक्सपो के दौरान देश के सामने पेश किया था.
नई Kia EV9 को कंपनी ने फुली-लोडेड ट्रिम के जीटी-लाइन ट्रिम को लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से लैस इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 1.3 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. कंपनी इस एसयूवी को कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) रूट से भारत ला रही है. यही कारण है कि इसकी कीमत इतनी ज्यादा है.
कैसी है Kia EV9:
साइज की बात करें तो इस SUV की लंबाई 5,015 मिमी, चौड़ाई 1,980 मिमी, ऊंचाई 1,780 मिमी और इसमें 3,100 मिमी का व्हीलबेस दिया गया है. किआ ईवी9 का लुक और डिज़ाइन काफी बेहतर है. इसके फ्रंट में L-शेप के DRLs के साथ वर्टिकल स्टैक्ड LED हेडलैंप और इंटीग्रेटेड डिजिटल-पैटर्न लाइटिंग के साथ क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल दिया गया है. इसमें वर्टिकल LED टेल-लैंप के साथ टेलगेट, स्पॉइलर और स्किड प्लेट के साथ डुअल-टोन बंपर मिलता है.
Kia EV9 को बतौर स्टैण्डर्ड 6-सीटर लेआउट के साथ पेश किया गया है. इसके दूसरी पंक्ति यानी सेकंड-रो में कैप्टन सीट्स दिए गए हैं. इसमें डुअल-स्क्रीन डिस्प्ले मिलता है. जिसमें 12.3-इंच टचस्क्रीन और इसी तरह का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है. इसमें 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील है जिसमें एक इल्यूमिनेटेड लोगो, सेंटर कंसोल के नीचे स्टोरेज स्पेस और बीच में AC वेंट के ठीक नीचे फिजिकल कंट्रोल दिए गए हैं. किआ EV9 को डुअल-टोन ब्राउन और ब्लैक इंटीरियर कलरवे के साथ पेश कर रही है.
बैटरी पैक और रेंज:

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.

जल्द ही भारत में सैटेलाइट स्पेक्ट्रम को जारी किया जा सकता है. इसके लिए TRAI एक प्रस्ताव तैयार कर रही है. इस प्रस्ताव में सैटेलाइट स्पेक्ट्रम को 5 साल के लिए जारी करने की मांग की जाएगी, जिससे मार्केट ट्रेंड को चेक किया जा सके. स्पेक्ट्रम जारी होने के बाद ही भारत में स्टारलिंक की सर्विस शुरू हो पाएगी. आइए जानते हैं ट्राई के इस प्रस्ताव का स्टारलिंक पर क्या असर होगा.