
KGF Chapter 2 का ट्रेलर रिलीज, 'यश के जलवे के आगे संजय दत्त का खूंखार अंदाज'
AajTak
फिल्म में यश ने रॉकी का रोल प्ले किया था. जबरदस्त एक्शन और दमदार कहानी के बल पर फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फिल्म के पहले पार्ट के रिलीज के बाद से ही इसके दूसरे पार्ट को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी. अब KGF Chapter 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है.
साउथ इंडस्ट्री का पिछले कुछ सालों में अलग ही बोलबाला देखने को मिला है. साउथ की फिल्में हर लिहाज से बॉलीवुड पर भारी पड़ती नजर आ रही हैं. दुनियाभर के फैंस साउथ की फिल्में देखना पसंद करते हैं. सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ जब रिलीज हुई थी तो फिल्म ने तहलका ही मचा दिया था. फिल्म में यश ने रॉकी का रोल प्ले किया था. जबरदस्त एक्शन और दमदार कहानी के बल पर फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फिल्म के पहले पार्ट के रिलीज के बाद से ही इसके दूसरे पार्ट को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी. अब KGF Chapter 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है.
संजय दत्त का खतरनाक रोल
हाल ही में फैंस का इंतजार खत्म हुआ है और उनकी उत्सुकता दोगुनी हो गई है. जिसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे अब वो घड़ी आ गई है. केजीएफ चैप्टर 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस के बीच एक अलग ही उत्सुकता देखने को मिल रही है. इसमें संजय दत्त अपने किरदार अधीरा के रोल में खतरनाक लग रहे हैं. इसमें कोई दोराय नहीं कि संजय की पर्सनालिटी बॉलीवुड में सबसे दमदार है. अब फिल्म में अधीरा के रोल में तो उनके लुक का अलग ही जलवा देखने को मिल रहा है.
ट्रेलर देखें यहां-
वहीं ट्रेलर देखकर इस बात का भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि रवीना टंडन का रोल इसमें जबरदस्त होने जा रहा है. सूत्रों की मानें तो फिल्म में उनका रोल इंदिरा गांधी से इंस्पायर्ड हैं. वहीं यश की बात करें तो वे पहले पार्ट की तरह ही इस बार भी अपने अंदाज से सभी को प्रभावित करने के लिए तैयार हैं. ट्रेलर में उनका एक शानदार डायलॉग भी है. अपनी एंट्री के साथ वे कहते हैं- 'आई डोन्ट लाइक वॉयलेंस, आई अवाइड वॉयलेंस, बट वॉयलेंस लाइक्स मी आई कॉन्ट अवॉइड.' फिल्म में पहले पार्ट की तरह ही प्रकाश राज भी इसका हिस्सा हैं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.