KGF 2: कभी देश का 95% सोना देने वाले कोलार गोल्ड फील्ड्स की आज कैसी है हालत?
Zee News
KGF 2: बॉक्स ऑफिस में गुरुवार को रिलीज हुई केजीएफ चैप्टर 2 (KGF 2) कर्नाटक के कोलार गोल्ड फील्ड्स पर आधारित है. यहां से एक समय में भारत का 95 फीसदी सोना निकाला जाता था.
नई दिल्लीः KGF 2: बॉक्स ऑफिस में गुरुवार को केजीएफ चैप्टर 2 (KGF 2) रिलीज हुई. इसे लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है. केजीएफ 2 चार हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई और सिर्फ हिंदी बेल्ट में ही केजीएफ ने पहले दिन करीब 50 करोड़ रुपये कमाए.
दुनिया की दूसरी सबसे गहरी खदान है KGF लेकिन क्या आप जानते हैं कि केजीएफ के दोनों चैप्टर कर्नाटक के कोलार गोल्ड फील्ड्स (Kolar Gold Fields) पर आधारित हैं. कोलार गोल्ड फील्ड्स विश्व की दूसरी सबसे गहरी खदान है और यहां से एक समय में भारत का 95 फीसदी सोना निकाला जाता था.
More Related News