
KGF को टक्कर देने चली थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर 'कब्जा' जमाने में हुई फेल, 4 दिन में सिमटी 120 करोड़ में बनी फिल्म!
AajTak
कब्जा के कलेक्शन के आंकड़े देख लगता है फिल्म पहले हफ्ते में ही सिमट जाएगी. 4 दिनों में फिल्म का इंडिया में कुल कलेक्शन 24.45 करोड़ हो गया है. फर्स्ट मंडे कलेक्शन में यूं भारी गिरावट देखना मेकर्स के लिए बड़ा सैटबैक है. क्रिटिक्स और ऑडियंस ने निगेटिव रिव्यू दिए हैं. खराब स्क्रीनप्ले ने कब्जा की नैय्या डुबो दी.
17 मार्च को कन्नड़ सिनेमा की बड़ी फिल्म थियेटर्स में रिलीज हुई. करीब 120 करोड़ के बजट में बनी ये मूवी बिग स्केल पर रिलीज की गई. बड़े सितारों से सजी इस पैन इंडिया मूवी की ब्लॉकबस्टर फिल्म KGF से तुलना हो रही थी. कहा जा रहा था कि ये फिल्म केजीएफ की तरह बड़ी हिट साबित होगी. रॉकी भाई यश की मूवी के कलेक्शन से सीधा कॉम्पिटिशन करेगी. मगर.... असली कहानी तो कब्जा की रिलीज के बाद सामने आई है.
बुरी तरह पिटी कब्जा! KGF को टक्कर देने निकली कब्जा बॉक्स ऑफिस पर धराशायी होती दिख रही है. पहला खेल को इसके रिव्यूज ने बिगाड़ा. कब्जा को फिल्म क्रिटिक्स और ऑडियंस ने निगेटिव रिव्यू दिए हैं. खराब स्क्रीनप्ले ने कब्जा की नैय्या डुबो दी. निगेटिव पब्लिसिटी का इसपर इतना बुरा असर पड़ा कि मूवी को दर्शक नहीं मिल रहे हैं. भारी बजट के साथ बनी ये फिल्म महज 4 दिनों में सिमटती दिख रही है. कब्जा ने पहले दिन (शुक्रवार) 10.35 करोड़ के साथ खाता खोला था. इसके बाद से मूवी का कलेक्शन लगातार गिर रहा है.
कब्जा को नहीं मिल रही ऑडियंस कब्जा ने शनिवार को 5.75 करोड़, रविवार को 5.35 करोड़ का कलेक्शन किया. रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म ने पहले सोमवार को महज 3 करोड़ ही कमाए हैं. 4 दिनों में फिल्म का इंडिया में कुल कलेक्शन 24.45 करोड़ हो गया है. फर्स्ट मंडे कलेक्शन में यूं भारी गिरावट देखना मेकर्स के लिए बड़ा सैटबैक है. कब्जा के कलेक्शन के आंकड़े देख लगता है फिल्म पहले हफ्ते में ही सिमट जाएगी. मल्टीस्टारर फिल्म को आर चंद्रू ने डायरेक्ट किया है. लीड रोल में किच्चा सुदीप, उपेंद्र, शिवराज कुमार, श्रेया सरन, कोटा श्रीनिवास राव और मुरली शर्मा हैं. कब्जा एक पीरियड ड्रामा मूवी है. जिसकी कहानी गैंगस्टर और अंडरवर्ल्ड के इर्द गिर्द घूमती है. इसमें दिखाया गया है कैसे एक एयर फोर्स ऑफिसर अंडरवर्ल्ड की दुनिया में कदम रखता है. मूवी 5 भाषाओं में रिलीज हुई है.
केजीएफ को टक्कर नहीं दे पाई कब्जा कब्जा का जब ट्रेलर रिलीज हुआ था तभी इसे next big thing का टैग मिला था. कईयों ने इसकी तुलना केजीएफ से करने में देर नहीं लगाई थी. कब्जा और केजीएफ में लोगों को कई समानताएं दिखी थीं. लेकिन कहते हैं जल्दी अंजाम पर पहुंचना अच्छा नहीं. इस फिल्म के साथ भी ऐसा ही हुआ. कब्जा को रिलीज के बाद केजीएफ की सस्ती कॉपी बताते हुए ट्रोल किया. लोगों ने ये भी कहा हर फिल्म KGF नहीं हो सकती. साउथ में फिर भी फिल्म थोड़ा बहुत कमा रही है. लेकिन हिंदी बेल्ट में शुरू से कब्जा को लेकर कोई बज नहीं था. ना ही स्टार्स ने फिल्म का नॉर्थ में कोई प्रमोशन किया था.
केजीएफ का बॉक्स ऑफिस पर बजा था डंका यश स्टारर फिल्म केजीएफ सीरीज कन्नड़ सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल है. इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के दोनों पार्ट ने सुपर कलेक्शन किया है. KGF 2 का नेट इंडिया कलेक्शन 850 करोड़ है. वहीं इसके पहले पार्ट ने इंडिया में 185 करोड़ से ज्यादा कमाए थे. प्रशांत नील के डायरेक्शन और यश की उम्दा एक्टिंग ने लोगों का दिल जीता.
आपको कैसी लगी फिल्म कब्जा?

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.