Kerala: फर्जी डिग्री बनाकर बेचने वाले मॉडर्न ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन पर ED की कार्रवाई, जब्त की 1.6 करोड़ रुपये की संपत्ति
Zee News
फर्जी डिग्री बनाकर बेचने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोल्लम के मॉडर्न ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन जेम्स जॉर्ज और उनकी पत्नी सीमा जेम्स की 1.6 करोड़ रुपये की 8 संपत्तियां अटैच कर की है.
कोल्लम (केरल): प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नौकरियों के लिए फर्जी सर्टिफिकेट बना कर बेचने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने कोल्लम के मॉर्डन ग्रुप इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन जेम्स जॉर्ज और उनकी पत्नी सीमा जेम्स की 1.6 करोड़ की संपत्ति अटैच की है. दोनों के खिलाफ केरल पुलिस ने मामला दर्ज किया था, जिसके बाद ईडी ने मनी लॉड्रिंग (Money Laundering) का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. ईडी (ED) ने अपनी जांच में पाया की केरल के कोल्लम में मॉर्डन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन (Modern Group of Institutions) अलग-अलग राज्यों की यूनिवर्सिटी के फर्जी सर्टिफिकेट बना कर बेच रहा है. ये सर्टिफिकेट ऐसे लोगों को बेचे जा रहे थे, जो नौकरी की तलाश में थे या फिर जिन्हें आगे पढ़ाई के लिए दाखिला लेना चाहते थे.More Related News