
KBC Live Updates: हॉट सीट पर पहुंची सिंगरौली की डिप्टी कलेक्टर सम्पदा, खोल पाएंगी धन अमृत का द्वार
AajTak
KBC 14 Live Updates Sony live: क्विज गेमशो कौन बनेगा करोड़पति का आगाज हो चुका हैं. इस बार भी इस शो को अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं. चौथे एपिसोड में श्रुति डागा कमाल का गेम खेलती नजर आ रही हैं. श्रुती ने केबीसी के चौथे एपिसोड में 50 लाख की राशि जीतकर अपने नाम चमका दिया था. आज 5वें एपिसोड में वो आगे के पड़ाव के लिए दिमाग लगाती दिखाई देंगी.
KBC 14 Live Updates in Hindi: न जाने कितने लोग हैं जो इस शो की हॉट सीट तक पहुंचने का सपना देख रहे हैं. लेकिन इस चौथे एपिसोड में फास्टेस्ट फिंगर्स फर्स्ट जीत कर हॉट सीट पर कोलकाता की श्रुति डागा पहुंची. श्रुति पेशे से इंजीनियर हैं और वो कमाल का गेम खेलती नजर आईं. श्रुती ने 50 लाख की राशि अपने नाम की. जिसके बाद हॉटसीट पर सिंगरौली की डिप्टी कलेक्टर सम्पदा सर्राफ पहुंची. देखना दिलचस्प होगा कि सम्पदा धन अमृत का द्वार खोल पाती हैं कि नहीं. पढ़ें लाइव अपडेट्स...
अमिताभ ने की निडर श्रुति डागा की तारीफ
अमिताभ बच्चन ने शो की शुरुआत श्रुति डागा की तारीफ से की. अमिताभ ने कहा अगर इंसान क्विट करने से पहले कोशिश करने की सोच ले तो किस्मत बदल सकती है. ये कितनी निडर हैं, ये इनके कल के गेम ने बता दिया. आज ये धन अमृत के द्वार खोलेंगी, एक लक्ष्मी के हाथों ये शुभ कार्य होगा.
75 लाख का सवाल अमिताभ बच्चन ने श्रुति से सवाल किया, उत्तर प्रदेश में कौन सा स्तूप गौतम बुद्ध के प्रबोधन के बाद, उनके पहले उपदेश का स्मरण-स्थल माना जाता है? ऑप्शन्स: चौखंडी स्तूप, सुजाता स्तूप, धामेक स्तूप, धौली स्तूप
श्रुति ने किया क्विट
श्रुति डागा ने 75 लाख के सवाल पर क्विट करने का फैसला लिया. वो इससे पहले अपनी सारी लाइफ लाइन इस्तेमाल कर चुकी थीं. इसलिए श्रुति ने इस सवाल का जवाब ना देने का निर्णय लिया. श्रुति ने चौखंडी स्तूप जवाब देने का सोचा था लेकिन अमिताभ बच्चन ने उनके क्विट कर लेने के बाद बताया कि ये गलत जवाब होता. इस सवाल का सही जवाब धामेक स्तूप है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.