
KBC 14 updates: 50 लाख के सवाल पर अटके सत्यनारायण, क्या आप जानते हैं इसका जवाब?
AajTak
KBC 14 live in hindi: शुक्रवार के 'तेज तर्रार' एपिसोड की शुरुआती हो चुकी है. अमिताभ बच्चन ने इस एपिसोड की शुरुआत प्ले अलॉन्ग कंटेस्टेंट्स के परिचय से की. देखना दिलचस्प होगी कि आखिर हॉट सीट तक का सफर सबसे पहले कौन तय करता है.
KBC 14 updates sony liv: टीवी के पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' का जोरों-शोरों से आगाज हो चुका है. हर बार की तरह इस बार भी अमिताभ बच्चन ही इस गेम शो को होस्ट कर रहे हैं. शुक्रवार के एपिसोड की शुरुआत अमिताभ बच्चन ने कविता से की. इस बार शुक्रवार के एपिसोड का नाम 'तेज तर्रार' रखा गया है. पूरे हफ्ते जो शो में दर्शकों से अमिताभ ने सवाल पूछे थे. इनका सही और सबसे तेज जवाब देने वाले केबीसी प्ले अलॉन्ग कंटेस्टेंट्स को इस एपिसोड में बुलाया गया है. केवल एक रात ने इन सभी कंटेस्टेंट्स की जिंदगी बदल गई है. पढ़ें लाइव अपडेट्स...
50 लाख का सवाल किस शहर से राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी के अधिकार बाद में छीन लिए गए, जिसके लिए पहले उसने 2022 में इसके आयोजन की बोली जीती थी? एडमोंटन कनाडा, डरबन दक्षिण अफ्रीका, हंबनटोटा श्रीलंका या फिर क्राइस्टचर्च न्यूजीलैंड. इस सवाल के लिए सत्यनारायण ने फोन अ फ्रेंड लाइफलाइन ली. बाद में खेल को क्विट करने का फैसला लिया, क्योंकि वह श्योर नहीं थे. इसका सही जवाब डरबन दक्षिण अफ्रीका. इसी पर खेल क्विट करने के बाद सत्यनारायण ने लॉक किया था.
25 लाख के लिए सवाल गरुड़ पर सवार भगवान विष्णु की 75 मीटर ऊंची मूर्ति आपको किस देश में मिलेगी? भूटान, इंडोनेशिया, नेपाल या फिर श्रीलंका. इसका सही जवाब था इंडोनेशिया.
12 लाख 50 हजार के लिए सवाल 'ईईजेड' का क्या अर्थ है, जो भारत के तट से सौ से अधिक मील तक फैला हुआ है? एंटर एंड एग्जिट जोन, एमिनेंट एंटरप्राइज जोन, एक्सक्लूसिव इकोनॉमिक जोन या फिर इमरजेंसी इफेक्ट जोन. इसका सही जवाब था एक्सक्लूसिव इकोनॉमिक जोन.
6 लाख 40 हजार के लिए सवाल पुरुषों की राष्ट्रीय फुटबॉल और क्रिकेट टीमों के लिए भारत के पहले विदेशी कोचों के लिए कौन सा उपनाम समान है? राइट, कस्टर्न, फ्लेचर या फिर चैप्बेल. इशका सही जवाब था राइट. सत्यानारायण ने इस सवाल का जवाब देने के लिए 50-50 लाइफलाइन का सहारा लिया था.
दूसरे पड़ाव यानी 3 लाख 20 हजार का सवाल एक जानवर, एक पक्षी, एक पेड़ और एक फूल के अलावा कुछ भारतीय राज्यों ने इनमें से किसे राज्य के चिह्न के रूप में अपनाया? मकड़ी, मधुमखी, तितली या फिर भृंग. सत्यानारायण ने इस सवाल के लिए पहली लाइफलाइन ऑडियन्स पोल ली. इशका सही जवाब था तितली.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.