
KBC 14: अमिताभ बच्चन ने किया खुलासा, कई बार दिया सिविल सर्विस एग्जाम, बार-बार हुए फेल
AajTak
कौन बनेगा करोड़पति 14 के लेटेस्ट एपिसोड में, होस्ट अमिताभ बच्चन के सामने एक कंटेस्टेंट आईं जो मध्य प्रदेश में डिप्टी कलेक्टर हैं. उनसे बात करते हुए बिग बी ने बताया कि कॉलेज के बाद उन्होंने भी कई बार सिविल सर्विस एग्जाम दिया लेकिन क्लियर नहीं कर सके.
कौन बनेगा करोड़पति 14 (Kaun Banega Crorepati 14) के लेटेस्ट एपिसोड में होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक नया खुलासा किया. 11 अगस्त का ये एपिसोड पिछली बार की रोल ओवर कंटेस्टेंट श्रुति दुर्गा से शुरू हुआ जो पिछले एपिसोड तक 50 लाख रुपये जीत चुकी थीं. हालांकि, वो इससे आगे नहीं खेल पाईं और उन्होंने हॉट सीट छोड़ने का फैसला किया.
उनके जाने के बाद क्विज खेलने बैठीं भोपाल की संपदा सराफ गुर्जर (Sampada Saraf Gurjar). 27 साल की संपदा डिप्टी कलेक्टर हैं और उनके पति भोपाल पुलिस में डीएसपी हैं. इस एपिसोड में सोनू सूद (Sonu Sood) ने भी छोटा सा अपीयरेंस दिया और कोविड 19 महामारी के दौरान मदद करने के लिए संपदा का शुक्रिया अदा किया. संपदा से बात करने के दौरान बिग बी ने बताया कि उन्होंने कई बार सिविल सर्विस एग्जाम दिया और फेल हुए.
सिविल सर्विस एग्जाम नहीं क्लियर कर पाए अमिताभ
जब संपदा हॉट सीट पर पहुंचीं और बताया कि वो मध्य प्रदेश में डिप्टी कलेक्टर हैं तो बिग बी ने हल्के-फुल्के अंदाज में उनसे कहा, 'सरकार हैं आप तो.' इसपर बच्चन साहब की हिट फिल्म की तरफ इशारा करते हुए संपदा ने जवाब दिया, 'सरकार आप हैं.' इसके बाद बिग बी ने कहा कि वो कई कंटेस्टेंट्स से मिले हैं, जिन्होंने बताया कि वो सिविल सर्विस एग्जाम अटेम्प्ट कर चुके हैं.
उन्होंने कहा कि ये एग्जाम बहुत मुश्किल होता है और कुछ कोशिशों के बाद बहुत लोग इसे छोड़ देते हैं. यहां बिग बी ने खुलासा करते हुए कहा, 'मैंने भी कॉलेज के बाद कई बार सिविल सर्विसेज का एग्जाम ट्राई किया. लेकिन मैं पास नहीं कर सका. फेल होते गए.' संपदा ने बताया कि उनकी मां ने भी कई अटेम्प्ट दिए थे और उन्हें एग्जाम देने के लिए गाइड किया.
सोनू सूद ने संपदा को कहा शुक्रिया

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.