KBC में 8 साल पहले दो भाइयों ने रचा इतिहास, जीते थे 7 करोड़, आज तक कोई नहीं तोड़ पाया रिकॉर्ड
AajTak
KBC 14 को पहला करोड़पति मिलने वाला है. करोड़पति तो कई कंटेस्टेंट बने हैं, मगर 1 करोड़ से ज्यादा की राशि नरुला ब्रदर्स के सिवा कोई और नहीं जीता. अगर कविता चावला 7.5 करोड़ जीतती हैं तो वो नरुला ब्रदर्स का रिकॉर्ड तोड़ देंगी. कविता केबीसी के मंच पर सबसे ज्यादा धनराशि जीतने वाली पहली कंटेस्टेंट बन जाएगी.
पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 14 को उसका पहला करोड़पति मिलने वाला है. कोल्हापुर की 45 साल की हाउसवाइफ कविता चावला 1 करोड़ जीत गई हैं. जो प्रोमो सामने आया है उसमें कविता चावला 7.5 करोड़ के सवाल के लिए खेल रही हैं. अब कविता 7.5 करोड़ जीतती हैं या नहीं, ये शो ऑनएयर होने के बाद मालूम पडे़गा. लेकिन आपको एक फैक्ट जानकर हैरानी होगी. वो ये कि केबीसी में अभी तक नरुला ब्रदर्स के सिवा कोई भी कंटेस्टेंट 7 करोड़ नहीं जीत पाया है.
कविता चावला जीतेंगी 7.5 करोड़? यकीन करना भले ही मुश्किल होगा, मगर ये सच है. करोड़पति तो कई कंटेस्टेंट बने हैं, मगर 1 करोड़ से ज्यादा की राशि नरुला ब्रदर्स के सिवा कोई और नहीं जीता. सीजन 14 में प्राइज मनी 7.5 करोड़ कर दी गई है. अगर कविता चावला 7.5 करोड़ जीतती हैं तो वो नरुला ब्रदर्स का रिकॉर्ड तोड़ देंगी. कविता केबीसी के मंच पर सबसे ज्यादा धनराशि जीतने वाली पहली कंटेस्टेंट बन जाएगी. सभी की नजरें केबीसी के अपकमिंग एपिसोड पर है. कैसे मुश्किल सवालों को पार कर कविता चावला 1 करोड़ जीतती हैं, ये देखना इंटरेस्टिंग होने वाला है. कविता चावला की इस जर्नी को देखें इससे पहले जानते हैं नरुला ब्रदर्स के बारे में.
7 करोड़ जीतने वाले नरुला ब्रदर्स, नहीं टूटा आज तक रिकॉर्ड अचिन और सार्थक नरुला, दोनों भाई केबीसी सीजन 8 में नजर आए थे. अपने ज्ञान और सूझबूझ की मिसाल देते हुए नरुला ब्रदर्स ने 7 करोड़ की धनराशि जीती. दिल्ली के इन दोनों भाइयों ने शो में इतिहास रचा था. अभी तक केबीसी के मंच पर 7 करोड़ जीतने वाले वे इकलौते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अचिन और सार्थक नरुला ने प्राइज मनी को अपनी मां के कैंसर ट्रीटमेंट में इस्तेमाल किया था. कुछ राशि अपने बिजनेस को खड़ा करने में लगाई थी. दोनों भाई अपना बिजनेस रन करते हैं.
अपनी इस ऐतिहासिक जीत को नरुला ब्रदर्स ने 10 सालों की मेहनत का नतीजा बताया था. अचिन ने कहा था- मेरी सफलता की वजह है कि मैंने कभी गिवअप नहीं किया. एक वक्त मैं इरिटेट हुआ, छोड़ना चाहता था. लेकिन मैंने कोशिश करनी नहीं छोड़ी. मेरे घरवालों के लिए ये बड़ी जीत थी. उन्होंने भी कभी सपने में नहीं सोचा था कि हम 7 करोड़ जीतेंगे. हमारा 25 लाख का बेंचमार्क था.
क्या था 7 करोड़ का सवाल? नरुला ब्रदर्स के बारे में इतना सब जान लिया तो 7 करोड़ के लिए पूछा गया सवाल भी जान लीजिए. सवाल- सूरत में उतरने वाले पहले ब्रिटिश व्यापारिक जहाज 'हेक्टर ’की कमान किसने संभाली?जवाब- विलियम हॉकिन्स
नरुला ब्रदर्स की ऐतिहासिक जीत तो आपने देख ली, अब कविता चावला की जीत का जश्न मनाने के लिए तैयार हो जाइए.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.