
KBC: झोपड़ी में रहने को मजबूर कंटेस्टेंट का परिवार, KBC में पूरा होगा घर का सपना?
AajTak
केबीसी में कंटेस्टेंट संजीव कुमार ने अमिताभ बच्चन से अपनी कहानी शेयर की. संजीव कुमार का पेरेंट्स के लिए घर खरीदने का सपना है. संजीव की बात सुनने के बाद अमिताभ बच्चन ने उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा कि उन्हें सपनों का घर जरूर मिलेगा. अमिताभ बच्चन हमेशा ही सेट पर आने वाले कंटेस्टेंट्स का हौसला बढ़ाते हैं.
कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर कंटेस्टेंट्स की स्ट्रगल स्टोरी कई दफा इतनी इमोशनल होती है कि सेट पर मौजूद लोगों की आंखें नम हो जाती हैं. होस्ट अमिताभ बच्चन भी भावुक हो उठते हैं. अपकमिंग एपिसोड में एक शख्स की कहानी ने सेट पर कुछ सेकंड्स के लिए माहौल शांत कर दिया. ये कंटेस्टेंट अपने पेरेंट्स के लिए घर खरीदना चाहता है.
कंटेस्टेंट की स्ट्रगल स्टोरी कंटेस्टेंट संजीव कुमार ने अमिताभ बच्चन को अपनी कहानी शेयर करते हुए कहा- परिवार के साथ सुख बांटने से बढ़ता है और गम बांटने से कम होता है. मेरे परिवार में 12 लोग हैं. पापा को सरकारी नौकरी से 1 BHK का घर मिला है. पेरेंट्स ने घर के बाहर छोटी झोपड़ी डाली है. जहां दोनों लोग रहते हैं. पापा रिटायर होने वाले हैं. ये घर हमारे हाथ से जाने वाला है. बहुत बुरा लगता है. पापा मम्मी घर से बाहर रहते हैं और हम घर के अंदर. हमेशा से सोच रही है पापा मम्मी के लिए कुछ कर पाऊं. उन्होंने हमारे लिए सब कुछ किया है. घर बहुत देखे हैं लेकिन सब आउट ऑफ बजट हैं. नौकरी है लेकिन उस सैलरी से घर चलता है, घर नहीं लिया जा सकता.
अमिताभ ने सुनाए मजेदार किस्से कंटेस्टेंट की बात सुनने के बाद अमिताभ बच्चन ने उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा कि उन्हें सपनों का घर जरूर मिलेगा. अमिताभ बच्चन हमेशा ही सेट पर आने वाले कंटेस्टेंट्स का हौसला बढ़ाते हैं. केबीसी के मंच पर आए संजीव कुमार नई दिल्ली से हैं. वो क्लोदिंग ब्रांड के ऑपेरेशंस मैनेजर हैं. शो में संजीव कुमार ने अपने काम और कस्टमर से डीलिंग की बात बताई. सीरियस बातों के अलावा संजीव कुमार के साथ अमिताभ बच्चन ने जोक्स भी मारे. संजीव कुमार की कहानी तो मजेदार है अब उनका गेम कितना दमदार होगा, ये अपकमिंग एपिसोड में मालूम पड़ेगा.
क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति कई सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. कुछ लोग हॉटसीट पर बैठने के लिए, कुछ अमिताभ बच्चन से मिलने तो कोई करोड़पति बनने के लिए शो में आता है. अमिताभ बच्चन का ये शो टीआरपी में बने रहता है. जैसे लोगों के लिए सलमान खान के बिना बिग बॉस का मतलब नहीं, ठीक वैसे ही अमिताभ बच्चन के बिना केबीसी का कोई अस्तित्व नहीं है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.