Katrina Kaif से Mouni Roy तक, शादी के बाद इन सेलेब्स का पहला Valentine's Day, जिंदगी में भरेंगे प्यार के रंग
AajTak
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ से लेकर टीवी की गॉर्जियस डीवा मौनी रॉय तक, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेस इस साल शादी के बाद अपना पहला वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने वाली हैं. आइए जानते हैं इन न्यूलीवेड रोमांटिक जोड़ियों के बारे में...
14 फरवरी का दिन वो खास दिन होता है, जब हवाओं से भी सिर्फ प्यार की महक आती है. दुनियाभर के कपल्स इस दिन प्यार में डूबे नजर आते हैं. रोमांस, एक्साइटमेंट और लविंग मोमेंट्स से कपल्स इस दिन को एक दूसरे के लिए खास बनाते हैं.
कपल्स का अगर पहला वैलेंटाइन डे हो तो प्यार और रोमांस का लेवल ही अलग होता है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी कई सेलेब्स ऐसे हैं, जो इस साल शादी के बाद अपना पहला वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने वाले हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ से लेकर टीवी की गॉर्जियस डीवा मौनी रॉय तक, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेस इस साल शादी के बाद अपना पहला वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने वाली हैं. आइए जानते हैं इन न्यूलीवेड रोमांटिक जोड़ियों के बारे में...