Kashmir में 'Part Time Terrorist' के जरिये में हमले करा रही है Pakistan की एजेंसी ISI, जानें डिटेल
Zee News
ISI new conspiracy in Kashmir: पार्ट टाइम आतंकी (Part Time Terrorist) हमले के लिए पिस्टल जैसे छोटे हथियारों का इस्तेमाल करते हैं, जो हमले को अंजाम देने के बाद आसानी से छुपाए जा सकते है. ये नए आतंकी भीड़ में घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं.
नई दिल्ली: कश्मीर में जहां सुरक्षा बल लगातार घाटी से आतंक का सफाया कर रहे है. वहीं सुरक्षा एजेंसियों की नजर अब 'पार्ट टाइम आतंकियों' पर है. इन पार्ट टाइम आतंकियों (Part Time Terrorist) जिन्हें हाइब्रिड आतंकी भी कहा जाता है ये सिक्योरिटी एजेंसियों की लिस्ट में नहीं हैं लेकिन आतंकी हमलों को अंजाम देने के बाद गायब हो जाते हैं. इन आतंकवादियों के बारे में पुलिस के पास कोई रिकॉर्ड नहीं होता ऐसे में इन्हें पकड़ना भी मुश्किल हो जाता है. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक घाटी में पिछले कुछ दिनों में हुए आतंकी हमलों की जांच में पता चला है कि कुछ हमलों को गुमराह हुए भटके युवाओं ने अंजाम दिया. हैरानी की बात ये है कि हमलों को अंजाम देने वालों का आतंक से जुड़ा कोई रिकॉर्ड नहीं रहा है. इन घटनाओं ने सुरक्षा बलों के सामने नई परेशानी खड़ी कर दी है क्योंकि पार्ट टाइम आतंकियों पर नजर रखना आसान नहीं होता. इसलिए ये नई चुनौती बन गए हैं.More Related News