
Karwa Chauth 2022: रियल लाइफ हीरो हैं ये सेलेब्स, पत्नी के लिए रखते हैं करवाचौथ का व्रत
AajTak
क्या आपको पता है बॉलीवुड में ऐसे कई कपल हैं जो करवा चौथ का व्रत रखते हैं. जी हां, कपल! क्योंकि इस दिन सिर्फ एक्ट्रेस पत्नी ही नहीं उनके सेलेब्रिटी पति भी अपनी पत्नियों के लिए व्रत रखते हैं. चलिए आपको बताते हैं उन कपल्स के बारे में...
करवा चौथ का त्योहार दस्तक दे रहा है. ऐसे में आम महिलाओं के साथ-साथ बॉलीवुड में भी शादीशुदा एक्ट्रेस अलर्ट मोड पर आ जाती हैं. ये फेस्टिवल ही ऐसा है कि चाहे आपको भूखे रहकर अपने पति के लिए व्रत रखना हो, पर उत्साह चरम पर होता है. लेकिन क्या आपको पता है बॉलीवुड में ऐसे कई कपल हैं जो करवा चौथ का व्रत रखते हैं. जी हां, कपल! क्योंकि इस दिन सिर्फ एक्ट्रेस पत्नी ही नहीं उनके सेलेब्रिटी पति भी अपनी पत्नियों के लिए व्रत रखते हैं. चलिए आपको बताते हैं उन कपल्स के बारे में...
रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण: बॉलीवुड का ये पावर कपल हर बात में साबित करता है कि कैसे ये दोनों सबके फेवरेट हैं. हाल ही में रणवीर ने खुद को खुशकिस्मत बताया था कि वो दीपिका के पति हैं. वहीं एक इंटरव्यू में रणवीर सिंह बता चुके हैं कि वो दीपिका के लिए करवा चौथ का व्रत रखते हैं.
आयुष्मान खुराना-ताहिरा कश्यप: आयुष्मान यहां भी बाजी मार गए हैं. वे एक्टिंग, सिंगिंग, डांसिंग में तो माहिर हैं ही, साथ ही वो पत्नीव्रता भी हैं. उन्होंने 2018 में एक फोटो शेयर की थी, जहां उनकी हथेली पर पत्नी ताहिरा के नाम का अक्षर त लिखा हुआ था. आयुष्मान ने बताया था कि वो भी अपनी पत्नी ताहिरा के साथ करवा चौथ सेलिब्रेट करते हैं.
अनुष्का शर्मा-विराट कोहली: बॉलीवुड सेलेब की जोड़ियों में एक ऐसी जोड़ी भी है, जो लोगों की आंखों का तारा है. विराट भी अनुष्का के लिए व्रत रखते हैं, इस बात का खुलासा उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक क्यूट फोटो शेयर कर किया था. मानना पड़ेगा, विराट क्रिकेट के ही नहीं अनुष्का के भी दिल के किंग हैं.
अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय: इस कड़ी में जूनियर बच्चन भी पीछे नहीं हैं. अभिषेक भी ऐश्वर्या के लिए करवा चौथ का व्रत रखते हैं. खुद अभिषेक ने एक इंटरव्यू में इस बात को कबूल किया था. अभिषेक ने ये भी बताया था कि वो व्रत के चक्कर में 24 घंटे तक भूखे रहे हैं, क्योंकि वो सरगी खाना भूल गए थे.
शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा: शिल्पा शेट्टी ऐसी एक्ट्रेस हैं जो रीति-रिवाजों को बहुत तवज्जो देती हैं. शिल्पा हर साल अपने पति राज कुंद्रा के लिए व्रत रखती हैं. लेकिन राज कुंद्रा भी पीछे नहीं हैं, वो भी हर साल अपनी पत्नी के लिए फास्ट रखते हैं. दोनों का प्यार देख फैंस भी नजर ना लगने की दुआएं देते हैं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.