Kartik Aaryan ने फैन्स को दिया शॉक, ट्वीट कर बोले- कोविड से रहा नहीं गया
AajTak
मार्च 2022 के महीने में कार्तिक आर्यन को इस वायरस ने अपनी चपेट में लिया था. उस समय 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग खत्म कर एक्टर फ्री हुए थे. फैन्स और वेलविशर्स एक्टर के जल्दी ठीक होने की कामना करने लगे हैं.
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को अभी कुछ ही दिन हुए थे फिल्म 'भूल भुलैया 2' की सक्सेस एन्जॉय करते हुए कि कोविड- 19 ने उन्हें अपनी चपेट में ले ही लिया. दूसरी बार एक्टर कोरोना पॉजिटिव आए हैं. इस न्यूज को शेयर करते हुए एक्टर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म 'भूल भुलैया 2' से एक स्टिल शेयर किया और लिखा, "सबकुछ इतना पॉजिटिव चल रहा था, कोविड से रहा नहीं गया."
एक्टर ने शेयर की पोस्ट मार्च 2022 के महीने में कार्तिक आर्यन को इस वायरस ने अपनी चपेट में लिया था. उस समय 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग खत्म कर एक्टर फ्री हुए थे. फैन्स और वेलविशर्स एक्टर के जल्दी ठीक होने की कामना करने लगे हैं. पोस्ट पर फैन्स लगातार कॉमेंट कर रहे हैं. चॉकलेटी बॉय कार्तिक आर्यन सिर्फ अपने लुक्स से ही नहीं, बल्कि अपनी उम्दा एक्टिंग से भी लोगों के दिलों को जीतना जानते हैं.
'हाउसफुल 5' में Akshay Kumar को रिप्लेस करने पर Kartik Aaryan ने किया रिएक्ट, बोले- बेसलेस
फिल्म 'भूल भुलैया 2' की जबरदस्त सक्सेस कार्तिक के चार्म और टैलेंट को बखूबी बयां कर रही है. 'भूल भुलैया 2' से कार्तिक आर्यन ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि बिना गॉड फादर के भी वह अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में अपनी जगह बना सकते हैं. फिल्म को फैन्स का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. 'भूल भुलैया 2' की सक्सेस के बाद ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि दर्शकों के बीच फिल्म के क्रेज को देखते हुए कार्तिक आर्यन ने अपनी फीस बढ़ाने का फैसला कर लिया है.
जब Kartik Aaryan ने Ariana Grande को बताया Aishwarya Rai जैसा, वीडियो वायरल
कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' का काफी इंतजार किया जा रहा है. एक्टर इस मूवी में क्रिकेटर बने नजर आएंगे. 'शहजादा' 4 नवंबर 2022 को रिलीज होगी. कार्तिक फिल्म 'फ्रैडी' में भी नजर आएंगे. कार्तिक आर्यन की पिछली रिलीज 'धमाका' थी, जिसे लोगों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.