
Kartik Aaryan के स्टारडम से परेशान परिवार-दोस्त, एक्टर को किया बायकॉट!
AajTak
कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म भूल भुलैया 2 के रिलीज को लेकर खासे उत्साहित हैं. फिल्म में कार्तिक, अक्षय कुमार के किरदार को अपना रंग देंगे. इस मुलाकात में कार्तिक अपने करियर और स्टारडम पर बातचीत करते हैं.
कार्तिक आर्यन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत प्यार का पंचनामा से की थी. एक दशक के बाद कार्तिक की लेटेस्ट फिल्म भुल भूलैया 2 भी ठीक उसी डेट पर रिलीज हो रही है, जिस दिन प्यार का पंचनामा रिलीज हुई थी. अपने इस करियर में कार्तिक ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. एक न्यूकमर से स्टारडम का स्वाद चख रहे कार्तिक ने अपने सफर पर दिल खोलकर बातचीत की है.
आपकी पहली फिल्म भी 20 मई को रिलीज हुई थी. मानते हैं लाइफ का सर्किल पूरा हुआ? - हां, यह काफी मैजिकल है. जब मैंने रिलीज डेट सुनी थी, तो मैंने कहा हां, इसी डेट को रख दो. यकीन नहीं होता कि यहां तक पहुंच गया हूं. मैं पिछले दिनों ही भूल भुलैया 2 का गाना सुन रहा था, तो इसी बीच बन गया कुत्ता सॉन्ग देखने लगा. दोनों ही वीडियो को कंपेयर कर रहा था, एकदम टाइमलैप्स सा गुजरता हुआ महसूस हुआ था.
ऑडिशन से 100 करोड़ क्लब में फिल्म आने के सफर के बीच आप मानते हैं कि इस इंडस्ट्री में जमीन तलाश ली है? -अभी तो बहुत लंबा सफर तय करना है. ऑडिशन के वक्त बस एक ब्रेक मिलने का टारगेट सेट किया था. फिर जब ब्रेक मिला, तो पहली फिल्म के सक्सेस का लक्ष्य बनाया. सफर के साथ-साथ आपके लक्ष्य बदलते रहते हैं. पहली फिल्म कैसे मिलेगी, लोगों को मेरा नाम कैसे पता लगेगा इस पर काम किया.फिर सोनू की टीटू जैसी फिल्मों के अलावा दूसरी तरह की फिल्म करने का लक्ष्य, प्रोग्रेस के साथ-साथ आप खुद को बदलते रहते हैं. इस रेस की कोई फीनिश लाइन है नहीं. रही बात जमीन की, तो वो बढ़ती ही जा रही है, जिसे तलाशते ही रहता हूं.
स्टारडम मिलने के बाद कौन सी चीज मिस करते हैं? - मैं जब अपने दोस्तों व फैमिली के साथ डिनर के लिए जाता हूं, तो वहां प्राइवेसी नहीं मिलती है. फैंस सेल्फी के लिए आ जाते हैं और मैं उन्हें इंकार नहीं कर पाता. लेकिन वो ये नहीं समझते हैं कि मैं जिनके साथ हूं, वो इस चीज से नाराज होते हैं क्योंकि मेरे डिनर का आधे से ज्यादा वक्त सेल्फी देने में ही चला जाता है. मेरे फैमिली व फ्रेंड्स बहुत कंपलेन करते हैं, यहां तक वे अब मेरे साथ बाहर आउटिंग के लिए जाना नहीं चाहते हैं. बायकॉट कर दिया है उन्होंने, उनको लगता है कि मैं अटेंशन ले रहा हूं. वो तो कहते हैं कि तुमको लेकर गए तो पंगा पड़ जाएगा.
पवन सिंह-खेसारी विवाद पर बोले रवि किशन, भोजपुरी इंडस्ट्री का मजाक बन रहा है, एक्टिंग से नहीं विवादों से पहचान बन रही है

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.