Karnataka में थम नहीं रहा असंतोष, CM BS Yediyurappa को बदलने की बार-बार हो रही मांग
Zee News
अरुण सिंह (Arun Singh) के कर्नाटक दौरे से BJP नेताओं को उम्मीद जागी है कि खींचतान खत्म हो सके. अरुण सिंह मंत्रियों, विधायकों और सांसदों से मिलकर उनकी राय जानेंगे.
बेंगलुरू: BJP कर्नाटक (Karnataka) में चल रही अंदरूनी खींचतान के बीच लगातार सब कुछ ठीक होने का दावा कर रही है लेकिन फिर भी यहां बार-बार मुख्यमंत्री को बदलने की मांग चल रही है. कर्नाटक के वरिष्ठ मंत्री के एस ईश्वरप्पा ने कहा कि पार्टी के भीतर का एक धड़े का मानना है कि मुख्यमंत्री येदियुरप्पा (CM B. S. Yediyurappa) को हटाया जाना चाहिए. नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं कर्नाटक प्रभारी अरूण सिंह (Arun Singh) का राज्य का 3 दिवसीय दौरा शुरू हुआ है. इस बीच भाजपा अध्यक्ष नलीन कुमार कटील ने कहा, ‘नेतृत्व परिवर्तन का तो सवाल ही नहीं उठता. मुख्यमंत्री येदियुरप्पा (CM B. S. Yediyurappa) अगले दो साल तक पद पर बने रहेंगे.’ लेकिन ग्रामीण विकास मंत्री के एस ईश्वरप्पा ने यह स्वीकार किया कि पार्टी के भीतर के कुछ लोग चाहते हैं कि मुख्यमंत्री को हटाया जाना चाहिए. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘आप जो कह रहे हैं वह सही है. कुछ लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री को बदला जाना चाहिए जबकि कुछ का कहना है कि उन्हें (येदियुरप्पा को) मुख्यमंत्री बने रहना चाहिए. कुछ लोग दिल्ली से होकर आए हैं.’More Related News