Kargil War: ठीक 23 साल पहले PAK ने की थी NH-1 पर बमबारी... ये है पूरी कहानी
AajTak
1 जून 1999 का दिन यानी आज से ठीक 23 साल पहले पाकिस्तानी सेना राष्ट्रीय राजमार्ग एक पर बमबारी कर रहे थे. तोप के गोले लगातार NH-1 पर दागे जा रहे थे. करगिल युद्ध को करीब एक महीना हो गया था. इस शेलिंग की वजह से लद्दाख बाकी देश से कट गया था.
ठीक 23 साल पहले आज ही के दिन यानी 1 जून 1999 को पाकिस्तानी सेना के शेलिंग (Shelling) यानी बमबारी शुरु कर दी थी. ताकि भारतीय सेना करगिल में चोटियों पर बैठे पाकिस्तानी घुसपैठियों को भगा न सकें. इंडियन आर्मी के हथियार, मेडिकल सप्लाई और रसद लद्दाख तक पहुंच न सके. करगिल में इस राष्ट्रीय राजमार्ग की लंबाई करीब 217.4 किलोमीटर है.
यह सड़क श्रीनगर को लेह से जोड़ती है. दुनिया की सबसे ऊंची रणनीतिक सड़क. इसमें दो ही लेन है. खराब भौगोलिक स्थिति और पतली सड़क होने की वजह से यहां पर ट्रैफिक धीमी ही रहती है. पाकिस्तानी फौजी हाइवे के सामने की तरफ ऊंची पहाड़ियों पर बैठे थे. वहां से गोलीबारी कर रहे थे. इसके अलावा पाकिस्तानी तोपों के गोले लगातार इस सड़क को टारगेट कर रहे थे. भारत सरकार के लिए इस हाइवे को बचाना बेहद जरूरी था.
NH-1 भारतीय सेना के लिए सबसे प्रमुख मार्ग है. पाकिस्तानी फौजी इस सड़क पर मोर्टार्स, आर्टिलरी और एंटी-एयरक्राफ्ट गन से हमला कर रहे थे. पाकिस्तान ने इस सड़क पर हमला करने के लिए और इस पूरे युद्ध से पहले अमेरिका से मिले AN/TPQ-36 फायरफाइंडर रडार और ड्रोन्स से रेकी कराई थी. पाकिस्तानी का पहला निशाना NH-1 ही था. ताकि भारतीय जवानों को रोका जा सके.
भारतीय फौजियों ने पहाड़ों से सटे NH-1 के किनारे-किनारे रातों-रात ट्रक की ऊंचाई की मोटी दीवार बना दी थी, ताकि ऊपर से हो रही गोलीबारी से जवानों और वाहनों को बचाया जा सके. यह दीवार इतनी मोटी और मजबूत थी कि पाकिस्तानी घुसपैठियों द्वारा फेकें गए हैंडग्रैनेड और बमों का भी असर नहीं हो रहा था. इस दीवार की वजह से भारतीय फौजी हथियार, मेडिकल सप्लाई और रसद आदि लेकर आगे जा पाए थे.
LOC के ज्यादातर पोस्ट इस राजमार्ग के बराबरी पर हैं. यानी सीधा निशाना लगाना बेहद आसान था. लेकिन भारतीय एयरफोर्स और सेना के जवानों ने जान की परवाह न करते हुए NH-1 के सामने के सभी पोस्ट को जून मध्य तक पाकिस्तानी घुसपैठियों से छुड़ा लिया था. 6 जून को भारतीय सेना भयानक हमला किया. 9 जून को बटालिक सेक्टर की दो महत्वपूर्ण चोटियां सेना के कब्जे में वापस आ गईं.
11 जून को परवेज मुशर्रफ और लेफ्टि. जनरल अजीज खान की बातचीत को सार्वजनिक किया गया. 13 जून को भारतीय सेनाओं ने द्रास में तोलोलिंग पर कब्जा जमा लिया. इसमें इंडियन आर्मी के कई जवान शहीद हुए लेकिन सबसे महत्वपूर्ण चोटी पर सेना का वापस कब्जा हो गया.
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हम लगेज पॉलिसी लेकर आए हैं, जब भी हम कुछ लागू करते हैं, तो हमें सुझाव मिलते हैं, जनता की मांग थी कि दूध और सब्जी का उत्पादन करने वाले या सप्लाई करने वाले किसानों को हमारी बसों में रियायत दी जाए, हमने उनकी मांग को स्वीकार किया और दूध और सब्जी सप्लायरों के लिए टिकट हटा दिए हैं.
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एहतियाती उपायों की समीक्षा के लिए सचिवालय में हाईलेवल बैठक बुलाई. इस दौरान भारी बारिश की संभावना वाले क्षेत्रों में NDRF और SDRF की टीमों को तैनात करने का निर्देश दिया. कुल 17 टीमों को तैनात किया गया है, इसमें चेन्नई, तिरुवरुर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और कुड्डालोर और तंजावुर जिले शामिल हैं.
हिंदू संगठन 'बांग्लादेश सम्मिलित सनातनी जागरण जोते' एक बयान में कहा कि वकील सैफुल इस्लाम की हत्या में कोई सनातनी शामिल नहीं है. एक समूह सुनियोजित हत्या को अंजाम देकर सनातनियों पर दोष मढ़ने की कोशिश की जा रही है. हिंदू संगठन ने चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की तत्काल बिना शर्त रिहाई और चिटगांव हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की है.
महाराष्ट्र में नए सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन जाकर उन्होंने इस्तीफा सौंपा. शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है.