Kareena Kapoor ने Beach पर बेटे संग सेलिब्रेट की होली, बॉलीवुड सेलेब्स ने ऐसे मनाया रंगों का त्योहार
AajTak
2 साल बाद ऐसा मौका आया है जब आम जनता और सेलेब्स कोरोना से बिना डरे आराम से होली खेलते दिखे हैं. उम्मीद है कि अब हर साल ऐसी ही खुशियों भरी होली खेली जायेगी. सही कहा ना?
Holi 2022: लो भाई हो गया होली सेलिब्रेशन. सालभर लोग रंगों के त्योहार का इंतजार करते हैं और देखिये त्योहार आकर कितनी जल्दी चला भी जाता है. पता तक नहीं चलता. उम्मीद है कि आप सबकी होली अच्छी गई होगी. चलिये आपके होली सेलिब्रेशन के बारे में तो जान लिया. अब आपको दिखाते हैं कि बॉलीवुड सेलेब्स ने किस तरह से होली जश्न मनाया.
करीना कपूर करीना कपूर खान इन दिनों अपनी गर्ल गैंग संग मालदीव वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. होली के मौके पर वो जेह के साथ Beach पर मस्ती करती देखी गईं. इसी के साथ ही सबको होली के त्योहार की बधाई भी दी.
अक्षर कुमार बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने सभी को होली की शुभकामनाएं भेजते हुए बच्चन पांडे देखने की गुजारिश की है. मतलब ये तो एक पंत दो काज वाला किस्सा हो गया.
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया प्रो बन चुके अमिताभ बच्चन हमेशा ने राधा-कृष्ण की तस्वीर शेयर करके सभी को होली विश किया है.
मौनी रॉय मौनी रॉय और सूरज नांबियार की ये पहली होली है. पहली होली पर मौनी सूरज संग रंग खेली दिखीं और सभी को खुशी-खुशी होली भी विश किया.
नीतू कपूर 2022 की होली में नीतू कपूर गुजरे दिनों को याद करती दिखीं और उन्होंने होली का अनदेखा वीडियो शेयर किया है. वीडियो में राज कपूर वाइल्ड होली पार्टी एंजॉय. करते देख जा सकते हैं.