Karanataka में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच CM येदियुरप्पा ने की विधायकों से अपील, सिग्नेचर कैंपेन में न हों शामिल
Zee News
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा (BS yediyurappa) ने BJP के विधायकों से कहा है कि सिग्नेचर कैंपेन और बयानबाजी के बजाय पार्टी के विधायक अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में कोविड प्रबंधन पर ध्यान केन्द्रित करें.
बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा (BS yediyurappa) ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायकों से कहा है कि उन्हें बदले जाने की अटकलों के बारे में किसी भी सिग्नेचर कैंपेन में कोई विधायक शामिल न हो. साथ ही येदियुरप्पा ने कहा है कि कोई भी विधायक किसी भी तरह का राजनीतिक बयान जारी नहीं करे. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा (BS yediyurappa) ने BJP के विधायकों से कहा है कि इसके बजाय पार्टी के विधायक अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में कोविड प्रबंधन पर ध्यान केन्द्रित करें और जरूरतमंदों की मदद करें. येदियुरप्पा ने कहा, 'ऐसे समय में जब लोग कोविड महामारी के कारण संकट का सामना कर रहे हैं, भाजपा के प्रत्येक विधायक को अपने निर्वाचन क्षेत्रों में कोविड को नियंत्रित करने की दिशा में प्राथमिकता देनी चाहिए. मैं अपील करता हूं कि कोई भी किसी भी प्रकार के सिग्नेचर कैंपेन या राजनीतिक बयान में शामिल न हो, और संकट के समय में लोगों की मदद करे.'Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?