Karan Johar के बेटे यश को नहीं पसंद पापा का Pout, करते दिखे नकल, उड़ाया मजाक, Video
AajTak
इस बेहद फनी वीडियो में करण और यश बात कर रहे हैं. यश कह रहे हैं कि मुझे यह पसंद नहीं है. इसपर करण पूछते हैं कि तुम्हें क्या पसंद नहीं है? नन्हें यश अपनी क्यूट-सी आवाज में कहते हैं, 'मुझे नहीं पसंद जब पापा ऐसे पोज करते हैं.' फिर वह पापा करण का आइकॉनिक पाउट बनाते हैं.
करण जौहर के बच्चे अक्सर उन्हें ट्रोल करते नजर आते हैं. करण अपने बच्चों से दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करते हैं और उनके बच्चे ही वो लोग हैं जो सबसे ज्यादा उनकी टांग खींचते हैं. इंस्टाग्राम पर कई बार करण ने बेटे यश और बेटी रूही की मजेदार वीडियो शेयर की हैं. अब एक नए वीडियो में यश जौहर, पिता KJo के पाउट की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो बेहद फनी है.
बेटे यश ने उड़ाया करण का मजाक
वीडियो में करण और यश बात कर रहे हैं. यश कह रहे हैं कि मुझे यह पसंद नहीं है. इसपर करण पूछते हैं कि तुम्हें क्या पसंद नहीं है? नन्हें यश अपनी क्यूट-सी आवाज में कहते हैं, 'मुझे नहीं पसंद जब पापा ऐसे पोज करते हैं.' फिर वह पापा करण का आइकॉनिक पाउट बनाते हैं. बेटे को देखकर करण जौहर की हंसी छूट जाती है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मुझे पाउट शेम किया गया है.'
करण और यश के इस बेहद मजेदार वीडियो पर कई सेलेब्स और फैंस के रिएक्शन भी आ गए हैं. श्वेता बच्चन नंदा, अदिति राव हैदरी, सोफी चौधरी, हुमा कुरैशी और सोहेल खान की एक्स सीमा सजदेह इस वीडियो को देखने के बाद अपनी हंसी नहीं रोक पा रही हैं. सभी ने ढेरों लाफिंग इमोजी कमेंट सेक्शन में शेयर की हैं.
फैंस भी हंसते-हंसते हुए लोटपोट
यूजर्स भी यश की बात को मानकर करण की चुटकी लेने में लगे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आपके घर में ही क्रिटिक है छोटा यश. बहुत क्यूट.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मैं अपनी हंसी नहीं रोक पा रही. यश ने करण के सिग्नेचर पाउट पर बोल दिया. कभी कभी आपके बच्चे ही आपके मजे ले लेते हैं.' एक और यूजर ने लिखा, 'हमारे बच्चे सारी बातें मुंह पर ही बोल देते हैं.' कुछ यूजर्स ने यश को समझदार और क्यूट भी बताया है. एक यूजर ने तो करण से यश की बात को सुनने के लिए भी कहा.
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रविवार को वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमा लिए हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि अल्लू की फिल्म का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से बढ़िया है. रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की. इससे साफ जाहिर है अल्लू का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त है.