Kapil Sharma Daughter Photos: कपिल ने बेटी संग बनाया पाउट, डब्बू रतनानी बोले- चलो साथ में शूट करते हैं
AajTak
पाउट बनाते हुए अनायरा काफी क्यूट दिख रही हैं. ऐसा कपिल का भी मानना है. तभी कपिल ने कैप्शन में लिखा- क्यूटेस्ट पाउट जिसे मैंने अब तक देखा. हम भी कपिल की इस बात से सहमत हैं.
कॉमेडियन कपिल शर्मा इंस्टा पर अपने बच्चों संग तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. कपिल की बेटी अनायरा उनकी कॉपी लगती है. कपिल अनायरा से बेहद प्यार करते हैं. कपिल ने बेटी संग अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं.
इन तस्वीरों में कपिल अपनी बेटी संग पाउट बनाते दिख रहे हैं. अब एक फ्रेम में कपिल हो और उनकी बेटी अनायरा भी, तो आपकी नजर किसपर जाएगी? हमारी नजर तो सबसे पहले अनायरा पर गई है.
More Related News