
'Kapil Sharma के शो पर फिल्म का प्रमोशन करने से टिकट नहीं बिकतीं', 'द कश्मीर फाइल्स' का उदाहरण देते हुए John Abraham ने कही ये बात
AajTak
इस शुक्रवार जॉन अब्राहम की फिल्म 'अटैक' आने वाली है. जॉन अब्राहम ने कहा, "मैं इस फिल्म को बेचने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत नहीं कर रहा हूं. मुझे उस बात से भी फर्क नहीं पड़ता जब लोग मेरी फिल्मों की बुराई करते हैं.
देखा गया है कि टीवी के पॉपुलर शो 'द कपिल शर्मा शो' पर हर सेलिब्रिटी अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए आता है. हंसी के ठहाकों के साथ शो में चार चांद लग जाते हैं. ऑडियन्स भी इसे खूब पसंद करती है. जॉन अब्राहम की फिल्म 'अटैक' पार्ट 1 आने वाली है. इस फिल्म का प्रमोशन एक्टर जोरो-शोरों से कर रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में जॉन अब्राहम ने कहा कि इंडस्ट्री अगर बेकार की चीजें प्रमोट करना बंद कर दे तो नए टैलेंट को यहां अच्छी-खासी जगह मिल सकती है. एक्टर का यह भी मानना है कि वह खुद को इस इंडस्ट्री में खो चुके हैं. वह अब जबरदस्त तरीके से वापसी करना चाहते हैं.
जॉन ने कही यह बात ट्राइड एंड रिफ्यूज प्रोडक्शन यूट्यूब चैनल पर जॉन अब्राहम ने अपनी जर्नी को लेकर खुलकर बात की. इसके साथ ही उन्होंने 'द कश्मीर फाइल्स' का उदाहरण देते हुए कहा कि सब लोग यह सोचते हैं कि कपिल शर्मा के शो पर फिल्म को प्रमोट करने से टिकट बिक जाएंगी, लेकिन ऐसा नहीं होता है. जॉन अब्राहम की आखिरी फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' जबरदस्त तरीके से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी.
IGT के कंटेस्टेंट्स ने John Abraham पर तोड़ी बोतल, एक्टर को आया गुस्सा, फिर हुआ कुछ ऐसा, Video
इस शुक्रवार जॉन अब्राहम की फिल्म 'अटैक' आने वाली है. जॉन अब्राहम ने कहा, "मैं इस फिल्म को बेचने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत नहीं कर रहा हूं. मुझे उस बात से भी फर्क नहीं पड़ता जब लोग मेरी फिल्मों की बुराई करते हैं. इस इंडस्ट्री में अगर आप हुकुम को हुकुम नहीं कहोगे तो आप फंस जाओगे. मैं खुद की फिल्म में आइटम सॉन्ग्स में भरोसा नहीं रखता हूं. कई बार यह बात स्क्रीन पर मेरे चेहरे पर भी आप देख पाते होंगे."
The Kashmir Files के सवाल पर John Abraham की चुप्पी, फिर आया गुस्सा बोले- दिमाग घर छोड़कर आ गए?
फिल्म 'अटैक' पार्ट 1 के डायरेक्टर लक्षय ने कहा कि फिल्म की मार्केटिंग होना जरूरी होता है. इसपर जॉन अब्राहम ने कहा कि फिल्म को 'द कपिल शर्मा शो' पर प्रमोट करने से आपकी फिल्म की टिकटें नहीं बिक जाती हैं. इसके साथ जॉन अब्राहम ने 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म का उदाहरण दिया. बिनी किसी मार्केटिंग के यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त तरीके से सफल हुई. वहीं, एक ओवर मार्केटेड फिल्म फ्लॉप हो गई. जॉन अब्राहम ने कहा कि आप मुझे कपिल शर्मा के शो पर यह कहकर लेकर गए कि मैं आपको उस शो में लेकर जाना चाहता हूं. मैं भी कपिल को पसंद करता हूं. वह अच्छा लड़का है, लेकिन इससे मेरी फिल्म के टिकट नहीं बिके.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.