Kapil Dev IPL: वर्कलोड मैनेजमेंट पर कपिल देव का बयान वायरल, बोले- तो खिलाड़ी ना खेलें IPL!
AajTak
टीम इंडिया को 1983 का वर्ल्डकप जिताने वाले कप्तान कपिल देव का एक बयान सुर्खियों में है. कपिल देव का कहना है कि जिन खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने से प्रेशर फील होता है, तो वह खेलना बंद कर दें. कपिल देव के बयान पर अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं.
टीम इंडिया लगातार क्रिकेट खेल रही है, घर में एक के बाद एक दो सीरीज़ खेलने के बाद खिलाड़ी टी-20 वर्ल्डकप खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं. उससे पहले भी मैच चल रहे थे, ऐसे में वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर काफी बातें होती हैं. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने खिलाड़ियों पर बन रहे दबाव को लेकर अहम बयान दिया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है. कपिल देव का कहना है कि अगर खिलाड़ियों को आईपीएल जैसे टूर्नामेंट से प्रेशर लगता है तो मत खेलें. एक इवेंट में कपिल देव ने कहा, ‘मुझमें खेलने का जुनून था, मैं बात को बदलना चाहूंगा. मैं टीवी पर काफी बार सुनता हूं कि लोग कहते हैं कि हम आईपीएल खेलते हैं, तो काफी प्रेशर होता है. मैं साफ कहना चाहूंगा कि तो मत खेलिए, क्या प्रेशर है? अगर आप में जुनून हैं, तो किसी भी तरह का प्रेशर नहीं होना चाहिए.’
If Kapil Dev doesn't understand the word "depression", he should count himself very lucky. https://t.co/1YzOWCtCC6
पूर्व कप्तान ने कहा कि प्रेशर, डिप्रेशन ये सब अमेरिकी शब्द हैं. मैं ये सब नहीं समझता हूं, मैं किसान हूं और वही चीज़ें जानता हूं. अगर आपको खेल में मजा आता है तो आपको प्रेशर फील नहीं होता है. आपको बता दें कि कपिल देव का बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Wonderful speech by Kapil Dev ,a true icon of Sports in India pic.twitter.com/5bodiESEHr
2021 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की टीम में काफी बदलाव आए हैं. कप्तान बदलने के साथ-साथ टीम के खिलाड़ियों की भी फॉर्म लौट आई है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शायद भारत की कमजोर गेंदबाजी के सामने रन बटोरने में सक्षम हो सकते हैं. हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन पांच बल्लेबाज हैं, जिनसे भारतीय टीम के गेंदबाजों को खतरा हो सकता है.
Virat Kohli, IND vs AUS Test: भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली और शेन वॉट्सन समेत कई दिग्गज अपने गेंदबाजों को कोहली को आउट करने की सलाह देने लगे और अलग-अलग प्लान बताने लगे हैं.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.