
Kangana Ranaut ने लगातार फ्लॉप होती फिल्मों को देख लिया राजनीति में आने का फैसला? बताया सच
AajTak
इस साल लोकसभा चुनाव में कंगना रनौत भाग लेंगी. ऐसे में एक इवेंट के दौरान कंगना से पूछा गया कि क्या उन्होंने राजनीति में उतरने का फैसला अपनी फिल्मों के लगातार फ्लॉप होने की वजह से लिया है.
कंगना रनौत फिल्मी दुनिया में अपने टैलेंट का हुनर दिखाने के बाद अब राजनीति में भी कदम रखने जा रही हैं. कंगना को भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश की मंडी संसदीय सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. इस साल लोकसभा चुनाव में कंगना रनौत भाग लेंगी. इस बीच उन्होंने अपने फिल्मी करियर पर बात की.
क्यों राजनीति में जा रहीं कंगना?
एक इवेंट के दौरान कंगना से पूछा गया कि क्या उन्होंने राजनीति में उतरने का फैसला अपनी फिल्मों के लगातार फ्लॉप होने की वजह से लिया है. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है. कंगना रनौत ने खुद को और शाहरुख खान को 'स्टार्स की आखिरी पीढ़ी' बताया. साथ ही उन्होंने शाहरुख खान का उदाहरण भी दिया. कंगना ने कहा कि अपने करियर की बड़ी हिट फिल्में - 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' देने से पहले शाहरुख भी मुश्किल वक्त से गुजरे थे.
फ्लॉप फिल्मों को लेकर बोलीं ये
टाइम्स नाऊ समिट में बात करते हुए कंगना ने कहा, 'इस दुनिया में कोई एक्टर नहीं है जिसने अपने करियर में एक भी फ्लॉप नहीं दी है. शाहरुख खान को 10 सालों तक एक भी हिट फिल्म नहीं मिली थी. लेकिन फिर पठान हिट हो गई. मुझे 7-8 सालों तक कोई हिट नहीं मिली थी, लेकिन फिर क्वीन ने कमाल कर दिखाया. फिर मेरे पास 3-4 सालों तक कोई हिट नहीं थी और मणिकर्णिका चल गई. अब इमरजेंसी आ रही है मैं उम्मीद कर रही हूं कि ये चल जाए.'
ओटीटी से नहीं निकल रहे स्टार्स

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.