
Kangana Ranaut को फिल्म में नहीं लेना चाहते कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर, बताई वजह
AajTak
विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि उनकी फिल्मों को किसी स्टार की जरूरत नहीं है. उन्हें एक्टर्स चाहिए. जब 12 साल पहले विवेक अग्निहोत्री ने अपनी यह जर्नी शुरू की थी तो उन्होंने तय किया था कि वह अपने तरीके की फिल्में बनाएंगे.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने जबसे विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' देखी है, तभी से वह फिल्म की हर ओर सराहना करने में जुटी नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पोस्ट और वीडियो के जरिए भी कंगना रनौत ने बॉलीवुड के उन लोगों पर निशाना साधा था जो इस फिल्म को लेकर चुप्पी साधकर बैठे थे. इसके अलावा कंगना रनौत ने अनुपम खेर की भी बढ़ाई की थी. बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर कंगना रनौत और विवेक अग्निहोत्री के टीमअप करने की चर्चा शुरू हो गई. कहा जाने लगा कि विवेक अग्निहोत्री अपनी अगली फिल्म के लिए कंगना रनौत को जरूर साइन करेंगे. अब एक इंटरव्यू में विवेक अग्निहोत्री ने इस बात पर जवाब देते हुए चुप्पी तोड़ी है.
विवेक अग्निहोत्री ने दी सफाई बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत में विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि वह कंगना रनौत को अपनी अगली फिल्म के लिए साइन नहीं करने वाले हैं. सोशल मीडिया पर जितनी भी रिपोर्ट्स चल रही हैं, वह सभी फेक हैं और अफवाहें फैल रही हैं. सच कहूं तो मैंने अभी अपने अगले प्रोजेक्ट के बारे में सोचा तक नहीं है. विवेक अग्निहोत्री इस समय अपनी आगामी फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स' की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं और तैयारियों में जुटे हैं.
'भोपाली' वाले बयान पर मुश्किल में The Kashmir Files के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री, मुंबई के थाने में शिकायत
विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि उनकी फिल्मों को किसी स्टार की जरूरत नहीं है. उन्हें एक्टर्स चाहिए. जब 12 साल पहले विवेक अग्निहोत्री ने अपनी यह जर्नी शुरू की थी तो उन्होंने तय किया था कि वह अपने तरीके की फिल्में बनाएंगे. वह कभी भी स्टार-ड्रिवन फिल्में नहीं बनाएंगे. बल्कि उनकी फिल्म्स से एक्टर्स स्टार्स बनेंगे.
वरुण धवन के कर्जदार हैं The Kashmir Files के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री, बताई वजह
फिल्म में अनुपम खेर ने जो किरदार निभाया है, उसकी सराहना हर ओर हो रही है. कंगना रनौत जब फिल्म देखकर थिएटर से बाहर आईं तो उन्होंने अनुपम खेर की बढ़ाई करते हुए कहा कि उनका बहुत-बहुत बधाई. उन्होंने पूरी फिल्म इंडस्ट्री के जितने भी बॉलीवुड के किए पाप हैं, आज इन्होंने धो दिए सबने मिलकर. बॉलीवुड के भी पाप धो दिए इन्होंने. इतनी अच्छी फिल्म बनाई है. यह फिल्म इतनी काबिले-तारीफ है कि सब इंडस्ट्री वालों को, छुपे हुए हैं अभी अपने बिलों में चूहों की तरह, निकलकर आना चाहिए और इसको प्रमोट करना चाहिए. फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) में पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, और अनुपम खेर लीड रोल में नजर आ रहे हैं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.