![Kangana Ranaut के 'कैदी' बनेंगे Kaaranvir Bohra, TV के हैंडसम हंक को लाइमलाइट चुराने की मिलेगी सजा?](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202202/krana_0-sixteen_nine_0.png)
Kangana Ranaut के 'कैदी' बनेंगे Kaaranvir Bohra, TV के हैंडसम हंक को लाइमलाइट चुराने की मिलेगी सजा?
AajTak
करणवीर बोहरा को आपने कई टीवी शोज में देखा होगा. अपनी दमदार एक्टिंग से करणवीर ने फैंस के दिल जीते हैं. अब करणवीर अपना अत्याचारी खेल लोगों को दिखाएंगे. वे एकता कपूर से रियलिटी शो लॉक अप का हिस्सा बनेंगे. करणवीर के शो में जाने की खबर सुनने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है.
टीवी वर्ल्ड के हैंडसम हंक करणवीर बोहरा जेल जाने वाले हैं. ये बात सुनकर कहीं आपके होश तो नहीं उड़ गए? अरे, अरे चौंकिए नहीं, ये सच है कि करणवीर बोहरा अरेस्ट होने वाले हैं, लेकिन रियल लाइफ में नहीं रील में. करणवीर बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की जेल के पांचवें कैदी हैं.
More Related News