
Kangana Ranaut की फिल्म 'एमरजेंसी' से महिमा चौधरी का फर्स्ट लुक आया सामने, निभा रहीं ये बड़ा रोल
AajTak
कंगना रनौत की फिल्म 'एमरजेंसी' अनाउंसमेंट के बाद से ही काफी चर्चा में है. फिल्म में जहां कंगना पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. वहीं रिपोर्ट्स थीं कि 'दाग: द फायर' एक्ट्रेस महिमा चौधरी भी फिल्म में होंगी. अब महिमा का फर्स्ट लुक सामने आ गया है और वो जो किरदार निभा रही हैं, वो बहुत दमदार है.
'दाग: द फायर' (1999), 'कुरुक्षेत्र' (2000) और 'धड़कन' (2000) से जनता के दिल में जगह बना लेने वालीं एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) जल्द ही एक बड़े रोल में नजर आने वाली हैं. 'मणिकर्णिका' के बाद अपनी अगली फिल्म 'एमरजेंसी' (Emergency) डायरेक्ट कर रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने महिमा चौधरी को साइन किया है.
कंगना ने इंस्टाग्राम पर 'एमरजेंसी' से महिमा का फर्स्ट लुक शेयर किया है. उन्होंने बताया कि फिल्म में महिमा जो किरदार निभाने जा रही हैं उसका नाम पुपुल जयकर (Pupul Jayakar) है. महिमा का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, 'पेश हैं महिमा चौधरी उस किरदार में जिसने सबकुछ देख, और फिर दुनिया के लिए इसे लिखा ताकि वो आयरन लेडी (इंदिरा गांधी) को करीब से देख सके. पुपुल जयकर, दोस्त, लेखक और राजदार.'
कौन थीं पुपुल जयकर?
फिल्म में महिमा की कास्टिंग पर अपने स्टेटमेंट में कंगना ने बताया, 'पुपुल जयकर एक लेखक थीं, जो मिसेज गांधी की क्लोज फ्रेंड थीं और उनकी बायोग्राफी भी उन्होंने ही लिखी थी. मिसेज गांधी अपने सारे राज उनके साथ शेयर किया करती थीं. अगर कोई एक थ्रेड है जो पूरी फिल्म में है और दर्शकों को मिसेज गांधी की भीतरी दुनिया से जोड़ता है, तो वो पुपुल जयकर का किरदार है.'
पुपुल को नेहरू-गांधी परिवार का बेहद करीबी माना जाता है. इंदिरा गांधी की बायोपिक में पुपुल ने ये खुलासा भी किया था कि ऑपरेशन ब्लू स्टार के समय मिसेज गांधी को अपनी मृत्यु का पूर्वाभास हो गया था.
महिमा को कंगना के साथ काम करने पर है गर्व

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.