
Kangana Ranaut का बजा डंका, सांसद बनने के बाद वादे भूलेंगी तो नहीं? एक्ट्रेस ने दिया जवाब
AajTak
कंगना ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनाव लड़ा था. राजनीति में एक्ट्रेस ने पहली बार कदम रखा था, बावजूद इसके उन्होंने 74 हजार 755 वोटों से जीत दर्ज की है. इंडिया टुडे से बातचीत में उन्होंने बताया कि वो अब तक जैसे हर चीज अकेले ही मैनेज करती आई हैं, आगे भी इसी तरह से काम करेंगी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अब सिर्फ एक फिल्म अभिनेत्री नहीं बल्कि ऑफिशियली राजनेता भी बन गई हैं. कंगना ने पहली बार में ही जबरदस्त मार्जिनवाले वोटों से जीत दर्ज की है. अब वो इस जीत का सर्टिफिकेट लेने के लिए तैयार हैं. इंडिया टुडे से एक्सक्लुसिव बातचीत में कंगना ने अपनी जीत पर एक्साइटमेंट शो किया. वहीं बताया कि कैसे वो अब राजनीति और एक्टिंग करियर दोनों में साथ-साथ काम करेंगी.
सांसद बनीं कंगना
कंगना ने बातचीत में बताया कि उन्हें पहली बार MP बनकर कैसा लग रहा है. कंगना बोलीं- सच कहूं तो, मैं मोदीजी की सेना में शामिल होकर सातवें आसमान पर हूं. वो हमारे लिए सबसे प्रमुख हैं, जो सबकुछ हैंडल करते हैं. वो हमारी प्रेरणा हैं, हम उन्हीं के पद्चिन्हों पर चलना चाहते हैं, जब आप ऐसी पार्टी के पार्ट हो, तो आप क्वीन बनने का सोचते भी नहीं हैं. अब तक मैंने अपनी शर्तों पर ही जिंदगी जी है, लेकिन अब मैं इस माहौल का हिस्सा हूं तो मैं सब सोच कर ही आगे बढ़ूंगी. मैं पूरी तरह तरह से तैयार हूं उस पार्टी का हिस्सा बनने के लिए जिससे 70 करोड़ से भी ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं.
पूछने पर की अब तो कोई आपको बचाने वाला नहीं होगा, जैसा कि आपने ही कहा था कि बॉलीवुड में फिर भी लोग होते हैं जो आपको ट्रोल होने से बचा लेते हैं. लेकिन अब तो कोई नहीं होगा. अब सिर्फ आप और आपकी जनता?
कंगना ने जवाब दिया- ये मेरे लिए एक तरह से नया है. हमें जो जनकल्याण, जन सेवा और नेशन बिल्डिंग जैसी चीजें जो हमारे लिए स्क्रिप्ट हुआ करती थी. कुछ डायलॉग हुआ करते थे, लेकिन अब वो मेरे लिए रियल है. अब उसमें मुझे एक दायित्व मिल गया है. जब एक फिल्म फ्लॉप होती है तो उसमें कितना नुकसान होता है. हमें पर्सनल भी लॉस होता है. लेकिन यहां जो है मेरा दायित्व पूरे क्षेत्र को लेकर है. यहां की जनता, यहां के लोगों का भविष्य, तो एक लेवल पर चीजें बहुत सीरियस हो जाती हैं.
बॉलीवुड स्टार्स पर अक्सर आरोप लगता है कि वो सांसद बन तो जाते हैं लेकिन कभी अपने कार्यों को पूरा नहीं करते हैं. आप कैसे इसे मैनेज करेंगी?

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.