![Kangana Ranaut का बजा डंका, सांसद बनने के बाद वादे भूलेंगी तो नहीं? एक्ट्रेस ने दिया जवाब](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202406/665f0fc529c08-kangana-ranaut-064930850-16x9.jpg)
Kangana Ranaut का बजा डंका, सांसद बनने के बाद वादे भूलेंगी तो नहीं? एक्ट्रेस ने दिया जवाब
AajTak
कंगना ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनाव लड़ा था. राजनीति में एक्ट्रेस ने पहली बार कदम रखा था, बावजूद इसके उन्होंने 74 हजार 755 वोटों से जीत दर्ज की है. इंडिया टुडे से बातचीत में उन्होंने बताया कि वो अब तक जैसे हर चीज अकेले ही मैनेज करती आई हैं, आगे भी इसी तरह से काम करेंगी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अब सिर्फ एक फिल्म अभिनेत्री नहीं बल्कि ऑफिशियली राजनेता भी बन गई हैं. कंगना ने पहली बार में ही जबरदस्त मार्जिनवाले वोटों से जीत दर्ज की है. अब वो इस जीत का सर्टिफिकेट लेने के लिए तैयार हैं. इंडिया टुडे से एक्सक्लुसिव बातचीत में कंगना ने अपनी जीत पर एक्साइटमेंट शो किया. वहीं बताया कि कैसे वो अब राजनीति और एक्टिंग करियर दोनों में साथ-साथ काम करेंगी.
सांसद बनीं कंगना
कंगना ने बातचीत में बताया कि उन्हें पहली बार MP बनकर कैसा लग रहा है. कंगना बोलीं- सच कहूं तो, मैं मोदीजी की सेना में शामिल होकर सातवें आसमान पर हूं. वो हमारे लिए सबसे प्रमुख हैं, जो सबकुछ हैंडल करते हैं. वो हमारी प्रेरणा हैं, हम उन्हीं के पद्चिन्हों पर चलना चाहते हैं, जब आप ऐसी पार्टी के पार्ट हो, तो आप क्वीन बनने का सोचते भी नहीं हैं. अब तक मैंने अपनी शर्तों पर ही जिंदगी जी है, लेकिन अब मैं इस माहौल का हिस्सा हूं तो मैं सब सोच कर ही आगे बढ़ूंगी. मैं पूरी तरह तरह से तैयार हूं उस पार्टी का हिस्सा बनने के लिए जिससे 70 करोड़ से भी ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं.
पूछने पर की अब तो कोई आपको बचाने वाला नहीं होगा, जैसा कि आपने ही कहा था कि बॉलीवुड में फिर भी लोग होते हैं जो आपको ट्रोल होने से बचा लेते हैं. लेकिन अब तो कोई नहीं होगा. अब सिर्फ आप और आपकी जनता?
कंगना ने जवाब दिया- ये मेरे लिए एक तरह से नया है. हमें जो जनकल्याण, जन सेवा और नेशन बिल्डिंग जैसी चीजें जो हमारे लिए स्क्रिप्ट हुआ करती थी. कुछ डायलॉग हुआ करते थे, लेकिन अब वो मेरे लिए रियल है. अब उसमें मुझे एक दायित्व मिल गया है. जब एक फिल्म फ्लॉप होती है तो उसमें कितना नुकसान होता है. हमें पर्सनल भी लॉस होता है. लेकिन यहां जो है मेरा दायित्व पूरे क्षेत्र को लेकर है. यहां की जनता, यहां के लोगों का भविष्य, तो एक लेवल पर चीजें बहुत सीरियस हो जाती हैं.
बॉलीवुड स्टार्स पर अक्सर आरोप लगता है कि वो सांसद बन तो जाते हैं लेकिन कभी अपने कार्यों को पूरा नहीं करते हैं. आप कैसे इसे मैनेज करेंगी?
![](/newspic/picid-1269750-20250215072553.jpg)
शेक्सपियर का नाटक, मिट्टी की गुल्लक और 'पुष्पा 2' का धमाका... ये है 'बॉक्स ऑफिस' की ब्लॉकबस्टर कहानी
आखिर फिल्मों की कामयाबी को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से नापने का सिलसिला शुरू कैसे हुआ? इस बॉक्स ऑफिस में कौन सा बॉक्स है और कौन सा ऑफिस? इसका इतिहास क्या है और शेक्सपियर जैसे अंग्रेजी के महानतम नाटककारों से इसका क्या कनेक्शन है? आइए आज बॉक्स ऑफिस की इस पूरी आभा में गोता लगते हैं...